बलिया BSA ने शिक्षकों और बच्चों के लिए दी बड़ी खुशखबरी
On
शिवनारायण सिंह, BSA
बलिया। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों के अधिगम स्तर को जानने के लिए 19 फरवरी को कराई गई परीक्षा SAT-2 का परिणाम घोषित हो गया है। इसमें जनपद के होनहार बच्चों को A प्लस से B ग्रेड तक में बेहतर स्थान प्राप्त हुआ है, जो राज्य स्तर के औसत स्थान से ऊपर है।
बीएसए शिवनारायण सिंह ने पूर्वांचल24 बताया कि जनपद में कक्षा तीन से 8 तक के 194899 बच्चों का पंजीकरण किया गया था। इसमें 91816 बालक एवं 103083 बालिकाएं शामिल थी। परीक्षा के उपरांत 75702 बालक एवं 88337 बालिकाओं का परिणाम अपलोड करके 75093 बालक एवं 87589 बालिकाओं का परिणाम घोषित किया गया है। परीक्षा में 15805 बालक एवं 14335 बालिकाएं अनुपस्थित रही।
बीएसए ने बताया कि बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी परिणाम में जिले के बच्चों का परिणाम काफी बेहतर रहा है। शासन द्वारा जारी परिणाम में जनपद बलिया का प्रतिशत काफी बेहतर है। A प्लस श्रेणी में 14308 बच्चे जनपद के हैं, जिनका प्रतिशत 8.8% है। जबकि प्रदेश का औसत 6.3% है। इसी प्रकार A ग्रेड में 46434 बच्चे हैं, जिनका प्रतिशत 28.54% है। जबकि पूरे प्रदेश का औसत 25.10% है। इसी प्रकार B ग्रेड में 54331 बच्चों ने स्थान बनाया है। इसके अलावा C, D व E ग्रेड में क्रमशः 24453, 15359, 7797 बच्चों को प्राप्त हुए।
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
महाकुम्भ स्पेशल : इस रूट पर चार फेरों के लिए चलेगी यह ट्रेन, देखें समय सारिणी
18 Jan 2025 14:49:30
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ-2025 के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए 07107/07108 तिरुपति-बनारस-विजयवाड़ा कुम्भ मेला...
Comments