सुप्रीम कोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता बनें बलिया के भरत सिंह
On




रसड़ा, बलिया। जिले के लिए खुशी की बात है। रसड़ा क्षेत्र के बस्ती गांव निवासी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता भरत सिंह को सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के लिए मध्यप्रदेश शासन के विधि और विधायी कार्य विभाग द्वारा शाखा जबलपुर से सम्बद्ध करते हुए नई दिल्ली कार्यालय के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाया गया है। श्री सिंह रसड़ा तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह के अनुज है।
श्री सिंह को मध्यप्रदेश सरकार का सुप्रीम कोर्ट में महाधिवक्ता बनाये जाने की खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी है। नियुक्ति का आदेश आते ही उनके पैतृक गांव बस्ती में जश्न का माहौल कायम हो गया। बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर सिद्ध संत श्री नाथ जी के गगनभेदी जयकारे के साथ एक दूसरे को मिष्ठान खिला कर खुशी का इजहार किया गया। बधाई देने वालों में नगर पालिका परिषद रसड़ा अध्यक्ष प्रतिनिधि वशिष्ठ नारायण सोनी, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया, पूर्व प्रमुख अनिल कुमार सिंह, अधिवक्ता शिवानन्द श्रीवास्तव, अमर बहादुर सिंह के साथ वरिष्ठ पत्रकार शकील अहमद अंसारी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व तहसील महामंत्री आलोक कुमार पाण्डेय शामिल रहे।
शिवानंद बागले
शिवानंद बागले
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
19 Nov 2025 22:55:04
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता में जनपद की शिक्षिका कनक चक्रधर फील्ड ऑफिसर की भूमिका निभाएंगी। 25 से...



Comments