Lockdown में CM योगी ने बलिया के इन परिवारों को दी बड़ी खुशी

Lockdown में CM योगी ने बलिया के इन परिवारों को दी बड़ी खुशी


बलिया। लॉकडाउन में राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों के आने का सिलसिला रविवार की देर शाम शुरू हो गया। इसको लेकर पूरे दिन प्रशासनिक अमला हांफता रहा। जनपद के कोटा में पढ़ाई कर रहे 212 छात्रों को जिले में लाया जा रहा है। प्रशासनिक अमला इन सभी छात्रों के जनपद के होटलों व स्कूलों में ठहरने की व्यवस्था की है। इसके लिए पूरे दिन एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव लगे रहे। इन छात्रों के ठहरने वाले स्थलों का निरीक्षण जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही व पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ किया। 

अधिकारियों ने बताया कि कोटा से आने वाले इन छात्रों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल टीम तैनात कर दी गई है। बलिया पहुंचे छात्रों ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की सराहना की। कहा कि बहुत खराब स्थिति में वहां बसर करना पड़ रहा था। वहां से निकालकर घर पहुंचाने के लिए सरकार बधाई की पात्र है।

जिले के विभिन्न क्षेत्रों से राजस्थान में पढ़ने के लिए 212 छात्र गए हुए थे। कोरोना वायरस महामारी में हुए लॉकडाउन में ये सभी छात्र वहीं फंस गए थे। इसको लेकर इनके माता-पिता काफी चितित थे। इस पर प्रदेश सरकार ने कोटा में पढ़ने वाले छात्रों को उनके जनपद में लाने का निर्णय लिया। बलिया जनपद में सात बसों से कुल 212 छात्र आएंगे। रविवार की देर शाम से बसों के आने का क्रम शुरू हो गया। रोडवेज पर पहुंचते ही इन सभी की पहले मेडिकल टीम ने जांच किया। इसके बाद उन्हें रहने के होटल आदि आवंटित किया गया। वहां पर प्रशासन की तरफ से उन्हें खाने पीने की व्यवस्था की गई है। इसको लेकर एसडीएम सदर के साथ नायब तहसीलदार अजय सिंह व जया सिंह व्यवस्था में लगे रहे।

जिलाधिकारी ने चन्द्रावली होटल में निरीक्षण के दौरान कहा कि कमरों की साफ सफाई ढ़ंग से करा दिया जाए। वहां 22 कमरा रखा गया है। इसके बाद सेक्रेट हर्ट स्कूल, सहरसपाली व नागाजी स्कूल, माल्दुपुर में गए। वहां शुद्ध पेयजल, हवा आदि सम्बन्धी जरूरी दिशा-निर्देश देने के बाद महादेव होटल पहुंचे। वहां 14 कमरों में बच्चों को रहने की बेहतर व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोटा से आने वाले छात्रों का टेस्ट ऐसी किट से किया जाएगा, जो महज कुछ ही मिनट में रिपोर्ट बता देगी। इसके लिए बच्चों के साथ-साथ किट भी आ रही है।

Post Comments

Comments

Latest News

शादी का दबाव डाल रही प्रेमिका... प्रेमी ने अलग कर दिया धड़ से सिर, ऐसे खुला राज शादी का दबाव डाल रही प्रेमिका... प्रेमी ने अलग कर दिया धड़ से सिर, ऐसे खुला राज
उत्तर प्रदेश के नोएडा में उस समय सनसनी फैल गई थी, जब सेक्टर-82 कट के पास एक नाले में महिला...
Ballia पुलिस ने बरामद किये 59 लाख रुपये से अधिक के गुम मोबाइल
दिवंगत खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह के परिवार की आर्थिक मदद करेगी TSCT 
बलिया में चोरी की बाइक के साथ 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार
मन:स्थली एजुकेशन सेन्टर रेवती में खास अंदाज में मनी चाचा नेहरू की जयंती, बच्चों ने खूब मचाया धमाल
बिहार जीत के जश्न बीच UP के पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने दिया नया नारा
बेवफाई का सिंबल : धोखेबाज पत्नियों के लिए हरी टोपी पहनने का रिवाज !