बलिया Police को मिली सफलता, शाम की 'दवाई' के साथ तीन गिरफ्तार
On




बैरिया, बलिया। लॉक डाउन के बीच बैरिया थाना अंतर्गत चांद दियर चौकी क्षेत्र के बीएसटी बंधा के पास 75 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब के साथ पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया।
एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज चांददियर रवींद्र राय, चौकी इंचार्ज जयप्रकाशनगर राजकपूर सिंह व चौकी इंचार्ज सुरेमनपुर वीरेंद्र प्रताप दुबे द्वारा फोर्स के साथ घेराबंदी कर शराब के अड्डे पर छापामारी की गई। इस दौरान 75 लीटर शराब के साथ महावीर विश्वकर्मा (निवासी-गुमला, झारखंड), कौशल गोड़ (निवासी- टोला शिवन राय) व अयोध्या राम (निवासी-नई बस्ती नरहरि धाम) को गिरफ्तार कर लिया गाय। उक्त के खिलाफ धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम व भादवि के धारा 272, 273 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
22 Dec 2025 06:50:31
मेषआज का दिन अच्छा रहेगा। लंबे समय से चल रही स्वास्थ्य समस्या से राहत मिलेगी। परिवार में सहयोग और प्रेम...



Comments