बलिया : युवक की मौत, आरोप पत्नी और...
On



बलिया। गड़वार थाना के अमडरिया गांव निवासी सर्वेश राय (32) पुत्र वंश बहादुर राय की मौत शुक्रवार की दोपहर इलाज के दौरान हो गयी। इस मामले में मृतक के पिता ने मृतक की पत्नी और गांव के ही एक व्यक्ति पर अवैध संबंध में जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे एएसपी संजय कुमार, सीओ सदर अरूण कुमार सिंह व एसओ गड़वार अनिल चंद्र तिवारी सहित ने जांच-पड़ताल की।
बताया जा रहा है कि मृतक की अपनी पत्नी से बनती नही थी। 2014 में मृतक की पत्नी ने अपने पति सहित अपने सास ससुर पर खुद को जलाने का आरोप लगाया था। इस मामले में गड़वार थाने में मुकदमा दर्ज होने पर मृतक और उसके मां बाप कुछ माह तक जेल में भी रहे थे। युवक की रहस्यमय मौत मामले की जांच में पुलिस जुटी है।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
09 Jan 2026 13:53:19
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से माघ मेला के अवसर पर चलने वाली इन मेला विशेष गाड़ियों को...



Comments