बलिया में ऐसे भी है दानदाता.. चौंक जायेंगे आप भी
On




बैरिया, बलिया। वैश्विक महामारी करोना संक्रमण के जंग में अब समाज के सर्मथवान लोग भी सरकार के मदद कार्य में हाथ बंटाने लगे है।शनिवार को अखण्ड भारत निर्माण मिशन संस्थान रामनगर के संस्थापक पण्डित मोहन चन्द उपाध्याय ने राज्य सरकार के अन्न भण्डार में 10 कुन्तल गेहूं दिया।
अपने वाहन पर गेहूं लाद कर तहसील मुख्यालय बैरिया पंहुचे श्री उपाध्याय ने उपजिलाधिकारी अशोक चौधरी को सुपुर्द किया। अचानक बिना सूचना के खद्यान्न लेकर पहुंचने पर एसडीएम ने उनकी प्रशंसा करते हुए बताया कि समाज के समृद्ध लोगो को मोहन चन्द उपाध्याय से इस महामारी में प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज के जरूरतमन्द लोगो की मदद करनी चाहिए।
Tags: बलिया


Related Posts
Post Comments
Latest News
18 Apr 2025 07:02:49
मेष आज भाग्य का पूरा साथ मिल रहा है। चंद्रमा आपकी राशि से आज भाग्य भाव में संचार करेंगे। ऐसे...
Comments