बलिया : किशोरी से दुष्कर्म, युवक के खिलाफ नामजद तहरीर
On




रेवती, बलिया। रेवती थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को एक युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देकर अपनी 16 वर्षीय पुत्री के साथ रेप करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़िता की मां ने कहा है कि मेरी पुत्री 3 अप्रैल की शाम शौच के लिए खेत की तरफ गयी थी, जहां पहले से मौजूद उक्त युवक ने मेरी पुत्री के साथ डरा धमकाकर जबरन घटना को अंजाम दिया। उसने यह भी कहा है कि हम लोग अगले दिन चार अप्रैल को रेवती थाना जाकर पुलिस को घटना से अवगत कराई, लेकिन पुलिस ने रेप का मामला न दर्ज कर आरोपी को धारा 151 में चालान कर दिया।
घटना के संबंध में एसएचओ शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि चार अप्रैल को पीड़िता के पिता ने थाने आकर यह बताया कि आरोपी मेरी पुत्री से फोन पर बात करता हैं। जब मैने मना किया तो मेरे साथ मारपीट की। इस प्रकरण में पुलिस पहले ही कार्रवाई कर चुकी हैं।अब वह रेप का आरोप लगा रहा हैं। इसकी भी जांच पुलिस कर रही हैं।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
27 Nov 2025 10:42:31
बलिया : OPERATION CONVICTION के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन विभाग की प्रभावी...



Comments