डॉ. दिव्या ने बढ़ाया बलिया का मान, चहुंओर खुशी
On
बलिया। उत्तर प्रदेश विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा (महिला संवर्ग) के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता संस्कृत के पद पर चयनित होकर डॉ. दिव्या राय ने जनपद का सम्मान बढ़ाया है। डा. दिव्या की इस सफलता पर न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि शुभचिन्तकों में भी खुशी की लहर है।
मूलरूप से जनाड़ी गांव (वर्तमान पता: मिश्र नेवरी, कदमचौराहा) निवासी वीरेन्द्र नारायण पांडेय की बहू डॉ. दिव्या राय पत्नी अमित कुमार पांडेय लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा (महिला संवर्ग) परीक्षा में शामिल हुई थी। इसमें अनारक्षित वर्ग की सात सीटें थी, जिसमें डॉ. दिव्या राय ने सफलता प्राप्त की है। अनारक्षित सूची में डॉ. दिव्या का नाम दूसरे स्थान पर है। अपनी सफलता का श्रेय डॉ. दिव्या ने परिवार के सभी सदस्यों को दी है।
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : नहीं रहे पूर्व प्रधान विमल पाठक... सुनकर अवाक रह गये लोग
09 Dec 2024 19:21:42
दुबहर, बलिया : अमर शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि व मंडल प्रधान संघ के...
Comments