"जान्हवी" की स्वच्छता को गंगा सेवा समिति ने चलाया अभियान

"जान्हवी" की स्वच्छता को गंगा सेवा समिति ने चलाया अभियान






बलिया। गंगा सेवा समिति के सदस्यों ने रविवार को श्रीरामपुर स्थित महादेव घाट पर जान्हवी की सफाई का अभियान चलाया।  सफाई अभियान की शुरूआत के तहत सर्वप्रथम सदस्यों द्वारा घाट पर पहुंच कर घाट पर पौधरोपण किया गया। उसके बाद सफाई अभियान की शुरुआत की गई।
समिति के अध्यक्ष सागर सिंह राहुल ने बताया की समिति द्वारा 2014 में गंगा सफाई अभियान की शुरूआत की गई थी, जो प्रत्येक रविवार को बदस्तूर है। श्री सिंह ने बताया कि समिति का उद्देश्य है कि  सफाई अभियान को आंदोलन का रूप देते हुए अधिक से अधिक लोगों के बीच में जागरूकता के तहत फैलाया जाए। साथ ही लोगों को यह बताया जाए कि गंगा के जल में साबुन, शेम्पू, फूल, पत्ती इत्यादि सामग्रियों का उपयोग न करें ताकि गंगा के जल की निर्मलता बरकरार रहे।
समिति द्वारा चलाए गए सफाई अभियान में आनंद सिंह, कन्हैया अग्रवाल, आर्यन गुप्ता, राहुल माँझील, राजप्रकाश, अश्वनी पांडेय,अनूप गुप्ता, अमन कुमार, नीरज श्रीवास्तव, शिपु कुमार, गौरव श्रीवास्तव, दीपक शाह, अमन सिंह, रितेश कुमार, सुनिल कुमार आदि समिति के सदस्य शामिल रहे।

By-Ajit Ojha

Post Comments

Comments

Latest News

33 साल की सेवा के बाद नियुक्ति का अनुमोदन वापस लेना मनमाना फैसला, हाई कोर्ट से शिक्षक को मिली बड़ी जीत 33 साल की सेवा के बाद नियुक्ति का अनुमोदन वापस लेना मनमाना फैसला, हाई कोर्ट से शिक्षक को मिली बड़ी जीत
प्रयागराज : 33 साल की अध्यापक की सेवा पूरी करने व सेवानिवृत्ति के बाद शिकायत पर Appointment अनुमोदन वापस लेने...
Ballia में बेकाबू हुआ ट्रक, कई दुकानें क्षतिग्रस्त
बलिया में पूर्व सैनिक संगठन ने बढ़ाया वयोवृद्ध पूर्व सैन्य अफसर का हौसला
Ballia Sports News : क्रिकेट में पियरिया, वालीबाल में नरही विजेता
बलिया की बेटी अलक्ष्या सिंह बनीं मिस उत्तर प्रदेश, चहुंओर खुशी की लहर
बलिया में रिटायर्ड फौजी के पूरे परिवार को बेहोश कर नकदी और जेवर लेकर 'मौसी' फरार
पिया मोर मत जा हो पूरूबवा...