बलिया में फिर बढ़ा कोरोना मीटर, एक्टिव हुए 170

बलिया में फिर बढ़ा कोरोना मीटर, एक्टिव हुए 170


बलिया। जिले में कोरोना का मीटर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार की आई दूसरी रिपोर्ट में 13 और नए मरीज मिले है, जबकि पहली सूची में 44 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। इस तरह गैर जनपदों में बलिया से जुड़े केस को छोड़ दिया जाय तो यहां संक्रमितों की संख्या 283 हो गयी है। इसमें 111 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि दो की मौत हुई है। अब जनपद में कुल एक्टिव 170 हैं। 

Post Comments

Comments