बलिया : गोली मारकर युवक की हत्या, एक रेफर
On



बलिया। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गंगा घाट मार्ग पर महावीर मंदिर के पास गुरुवार की देर शाम नकाबपोश बदमाशों ने दाह संस्कार से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों पर फायर झोंक दिया। इससे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश तमंचा लहराते हुए भाग निकले।
बताया जा रहा है कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के टकरसन गांव से निवासी राजेश सिंह मिन्टू (35) व शुभ नारायण वर्मा (46) गांव के ही खेदन वर्मा के दाह संस्कार में शामिल होने महावीर घाट पर गए थे। वहां से दोनों बाइक से लौट रहे थे। इसी बीच, दो बदमाशों ने इन फायर झोंक दिया। गोली लगने से राजेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वही, शुभ नारायण वर्मा घायल हो गये। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने शुभ नारायण को वाराणसी रेफर कर दिया। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ, सीओ अरुण सिंह व कोतवाल विपिन सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
05 Jan 2026 06:48:33
शरीर में अगर कोलेस्ट्रॉल हाई हो जाए तो हार्ट अटैक, फैटी लिवर और स्ट्रोक जैसी बमारियों का खतरा बढ़ जाता...



Comments