बलिया : M.D.Senani Convent School और M.D. सेनानी इंटर कॉलेज में शुरू हुई ऑनलाइन कक्षाएं
On




बलिया। इस समय देश व प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। ऐसे में विद्यार्थियों के पठन-पाठन का नुकसान ना हो, इसके लिए हमारे विद्यालय के दोनों वर्ग M.D.Senani Convent School & M.D. senani inter college छोटी विषहर, खेजुरी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को लॉक डाउन का पालन करते हुए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की है। अब घर पर बैठकर डिजिटल सोर्स एवं तकनीकी के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई यूट्यूब व व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से विद्यालय के सभी छात्र /छात्राओं एवं अध्यापकों को कक्षा वार विषय वार जोड़ दिया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रबंधक विनोद सिंह 'आर्य' ने बताया कि इससे बच्चों के पठन-पाठन में निरंतरता बनी रहेगी। उनका पाठ्यक्रम पीछे ना हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। बताया कि सभी कक्षाओं की समय सारणी कक्षावार उपलब्ध करा दी गई है। बताया कि ऑनलाइन क्लास सुबह 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक चलेगा। प्रत्येक विषय के लिए 40 मिनट का कालांश (पीरियड) दिया गया है।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
04 Dec 2025 13:18:17
बलिया : इंसानियत और मानवता की झलक अगर कहीं दिखती है, तो वह है बेसिक शिक्षा विभाग। जी हां !...



Comments