बलिया : दरवाजे पर खड़ी शिक्षक के कार में लगी आग
On



मनियर, बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में शिक्षक सिद्धार्थ मिश्र की कार में रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग गई। अचानक आधी रात को कार से उठती आग की लपटों को देख शिक्षक तथा उनके परिजन जगे तथा शोरगुल मचाए। कार के शीशे फूटने से शिक्षक सिद्धार्थ मिश्र भी घायल हो गए।
बता दें कि शिक्षक सिद्धार्थ मिश्र रविवार की रात अपनी डस्टर कार दरवाजे पर खड़ी कर रोज की भांति सोने चले गये। इसी बीच, कार में आग लग गई। शिक्षक ने 112 नम्बर पर सूचना देने के बाद परिवार वालों के साथ आग बुझाने में जुट गए, लेकिन कार जलकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। शिक्षक ने द्वेष बस कार में आग लगाए जाने की आशंका व्यक्त किया है।
वीरेन्द्र सिंह
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
28 Dec 2025 06:52:14
मेष अज्ञात भय सताएगा। फालतू के खर्चें होंगे। सर दर्द, नेत्र पीड़ा संभव है। प्रेम, संतान की स्थिति काफी बेहतर...



Comments