बलिया : चोरों ने एक ही रात तीन घरों को बनाया निशाना, डर और दहशत का माहौल ; पुलिस...

बलिया : चोरों ने एक ही रात तीन घरों को बनाया निशाना, डर और दहशत का माहौल ; पुलिस...


बांसडीहरोड, बलिया। Lockdown के बीच सोमवार की रात चोरों ने बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के रोहुआं गांव में एक साथ तीन घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये का माल पार कर दिया। चोरी की इस वारदात ने जहां कानूून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है, वही इलाके में डर और दहशत। लोगों का कहना है कि गांव में लगभग हर दो तीन माह के अंतराल पर कुछ न कुछ घटनाएं होती है और पुलिस कार्रवाई का आश्वासन देकर अपना काम खत्म कर दे रही है। 

गांव के सुदिष्ट नारायण सिंह की बाउंड्री पार कर नई मकान के मुख्य द्वार का ताला तोड़ अंदर के कमरों को चोरों ने खंगाल दिया। बक्शा में रखें कीमती सामान भी चोर समेट ले गये। घटना के वक्त परिवार के सभी लोग गांव के पुराने मकान पर थे। इसी रात राजेश सिंह की मकान में छत के रास्ते पहुंचे चोरों ने कमरों से अटैची बक्शा उड़ा दिया, जो टूटा हालत में खेत में मिला। अटैची बक्शा में 20 हजार नगदी व सोने के कान की बाली, अंगूठी, लाकेट, कील इत्यादि सामान थे।

इतने के बाद चोरों ने गांव के दूसरे छोर पर विजय प्रजापति की मकान पर धावा बोला, लेकिन घर वालों के जगने की आहट पाकर चोर अंदर प्रवेश नहीं कर सके। लेकिन मकान के बाहर खड़ी ग्लैमर बाइक ही उड़ा दी। सुबह एक साथ तीन जगह चोरी की खबर फैलते ही पूरे गांव में अफरा तफरी मच गयी। खेतों में फेंके गए बक्सों की जानकारी पाकर समूचा गांव खेतों में पड़े बक्सों को देखने पंहुच गया।  


सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। जांच कर नमूने आदि एकत्र किए गए। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि सुरक्षा को लेकर गांव में पुलिस चौकी का निर्माण कराया गया है। लेकिन पुलिस की लापरवाही से गांव में आये दिन इस तरह की घटनाएं होती चली जा रहीं है। 

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया BSA की शानदार पहल : नव वर्ष पर रसोईयों को मिला मानदेय और परिधान का पैसा बलिया BSA की शानदार पहल : नव वर्ष पर रसोईयों को मिला मानदेय और परिधान का पैसा
Ballia News : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने रसोईयों को नव वर्ष पर उनका मानदेय एवं उनके...
Ballia News : रेलवे स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति की मौत, कर्मचारी पर मुकदमा
बलिया में निकली 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की निकली भव्य और दिव्य कलश यात्रा, होती रही पुष्प वर्षा
माघ मेला : प्रयागराज, रामबाग एवं झूसी स्टेशन पर होगा इन एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थाई ठहराव
बलिया में न्यू ईयर पार्टी से गायब युवक का सड़क किनारे मिला शव, मचा हड़कम्प
करोड़ों की ठगी मामले में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सीएमडी समेत सात के खिलाफ मुकदमा
1 January 2026 Ka Rashifal : इन राशियों को मिलेगा पद-प्रतिष्ठा, पढ़ें आज का राशिफल