बलिया : खरीदी रेंजर और तेलंगाना से पहुंच गये 'घर'
On




बैरिया, बलिया। कोरोना की वैश्विक महामारी से हुए पूरे देश में लॉक डाऊन के चलते काम बंद हो जाने के बाद घर जाने को विवश हुए मजदूरों ने पास रखे पैसों से रेंजर साईकिल खरीद कर तेलंगाना के सिकंदराबाद से घर के लिए चल दिए। रास्ते में रूकते, खाते-पीते, आराम करते 12 दिन बाद मंगलवार की देर रात अपने घर पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर कपूर दियर ग्राम पंचायत के सेमरिया बिंद बस्ती के आधा दर्जन मजदूर घूरा चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, भरत चौधरी, अखिलेश बिंद, हरेंद्र पासवान अपनी जीविकोपार्जन के लिए तेलंगाना के सिकंदराबाद जिला में मजदूरी करते थे। लॉक डाऊन होने के बाद उक्त मजदूरों का पैसा बैठकर खाते-खाते खत्म होने के बाद समस्या मंडराते देख वे सचेत हो गए और बाकी बचे पैसे से रेंजर साइकिल खरीदे और बागी तेवर अपनाकर घर जाने को लक्ष्य बना चल दिए और 12 दिनों बाद अपने घर पहुंच गए।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
22 Nov 2025 21:35:21
बलिया : बेसिक शिक्षकों का सितंबर 2025 से विलंबित वेतन प्रकरण संज्ञान में आने के बाद सांसद नीरज शेखर व...



Comments