बिजली चोरी के जुर्म में आईस फैक्ट्री का मालिक गिरफ्तार
On



चिलकहर(बलिया)। गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर में संचालित स्वीटी आइसक्रीम फैक्ट्री पर बिजली विभाग की विजलेंस टीम ने छापा मारा और चोरी की बिजली से फैक्ट्री चलाते पकड़े गए फैक्ट्री मालिक के विरुद्ध गड़वार थाना में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। बुधवार की सायं बिजलेंस प्रवर्तन दल मऊ बलिया के प्रभारी द्वारा चिलकहर में चल रही आईस फैक्टरी प्रेम चंद्र गुप्ता पुत्र बैजनाथ गुप्ता की आइसक्रीम फैक्ट्री चिलकहर मे अचानक छापा मारा गया पहले तो कर्मचारियों द्वारा मीटर दिखा सब कुछ सुचारू रूप से चलने की बात बतायी गई, लेकिन गहनता से जब छानबीन किया गया तो नजारा कुछ और ही था । यूँ तो फैक्टरी के नाम से बाकायदा 10 हॉर्सपावर का कनेक्शन लिया गया है, लेकिन उस मीटर से फैक्टरी के मशीनों को जोड़ा नहीं गया था। उसके लिए मीटर के अलावा एक अतरिक्त केबिल जोड़ (बाईपास) के द्वरा चला रहे थे फैक्टी ।वीजलेंस प्रभारी प्रवर्तन दल सनाउला खां की माने तो लंबे अरसे से इस तरह से फैक्ट्री को चला सरकार को चुना लगा रहा था ,श्री खां की माने तो इस तरह आये दिन बिजली चोरी देखने को मिल रही है इस तरह की चोरियों को पकड़ना काफी कठिन होता है । विजलेंस प्रभारी की तहरीर पर गड़वार थाना में फैक्टी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया ।श्री सनाउल्ला खां के साथ प्रवर्तन टीम में जेई श्यामनाथ , हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, दीपक कुमार चन्देल,अखिलेश कुंमार आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट संजय पांडेय
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
03 Nov 2025 13:05:49
Rajsthan News : राजस्थान के बीकानेर से होकर गुजर रही ट्रेन जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस में सेना के एक जवान की हत्या...



Comments