मऊ से बलिया लौटते वक्त Accident, बलिया के एम्बुलेंस चालक की मौत
On



मऊ/बलिया। सोमवार की रात एंबुलेंस और पिकप की टक्कर में एंबुलेंस चालक की दर्दनाक मौत हो गई। एंबुलेंस चालक मऊ से मरीज छोड़कर बलिया वापस जा रहा था, तभी हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि हलधरपुर के करीब पिकप चालक ने ट्रक से पास लिया और पास लेने में ही पिकप और एंबुलेंस की आमने-सामने टक्कर हो गई और पिकप खेत में पलट गई। घटना में एंबुलेंस चालक की दर्दनाक मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस चालक चून्नू नट (निवासी रिविलगंज जिला सारण बिहार) का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक एंबुलेंस चालक चुन्नू के भाई इमरान की तहरीर पर पुलिस ने पिकप चालक रंजीत राजभर (निवासी करीमपुर थाना नगरा, बलिया) के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
26 Dec 2025 19:37:03
प्रदेश में पहली बार टीम ने किसी दिवंगत सदस्य के परिवार के लिए उठाया कदम बलिया : 'हम सबका, हम...



Comments