एएनएम सेंटर के बगल में हो रहा ‘गोश्त’ का कारोबार,टीकाकरण बाधित

एएनएम सेंटर के बगल में हो रहा ‘गोश्त’ का कारोबार,टीकाकरण बाधित


बलिया। केन्द्र की मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘इन्द्रधनुष’  को अमली जामा पहने वाला एएनएम सेंटर जिले में विभागीय उपेक्षा के साथ-साथ अतिक्रमण की चपेट में है। नतीजतन गंवई इलाकों में नौनिहालों के टीका करण के कार्य में दुश्वारियां उत्पन्न हो रही है। परिणामस्वरुप ग्रामीण अंचलों के नौनिहालों को टीकारण की सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा। बावजूद इसके विभागीय हुक्मरान कान में डाल कर आराम फरमा रहे है। विकास खंड चिलकहर के सवन गांव स्थित एएनएम सेंटर तो महज इसकी बानगी भर है। जहां बच्चों की टीककरण की बजाय अतिक्रमणकारी अराजकतत्वों खुलेआम गोश्त का कारोबार कर स्वास्थ्य और पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे है।

बता दें कि जनपद नहीं अपितु समूचे प्रदेश में सरकार ने संचारी रोगों के खिलाफ बकायदा अभियान चला रखा है। जिसके तहत लोागों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा रहा है। जबकि सवन गांव में इसका माखौल उड़ाया जा रहा है। एएनएम सेंटर पर तैनात नूतन पांडेय और उनके सहयोगियों का आरोप है कि सेंटर के पास में मांस का कारोबार होने से अगल-बगल गंदगी का आलम रहता है। इसके अलावा बदबू और दुर्गंध से आस-पास का वातावरण भी दूषित रहता है। ऐसे में नवजात बच्चों का टीकाकरण जोखिम भरा कार्य रहता है। बताया कि इस बाबत कई बार विभागीय उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया,लेकिन अब तक कोई कारवाई नहीं हुई। जिससे मांस का कारोबार करने वालों का मनोबल बढ़ा है। 

एएनएम नूतन पांडेय की सहयोगियों में शामिल संगिनी गीता, आशा बहुएं कलान्ती, रीना, बिंदू, मीना, प्रमिला, शीला, सुनिता देवी, मंजू सिंह और आंगनबाड़ी कार्यकत्री सोनामति, चंदा देवी, दुर्गावती सिंह, धानमुनी, संतोषी, बिंदू देवी की मानें तो कुछ समय पहले यहां की एएनएम रामदुलारी सिंह रिटायर हुई तब से सेंटर का ताला बंद है और एएनएम नूतन पांडेय अपनी टीम के साथ बाहर बैठकर बच्चों को टीका लगाती है। वहां से चंद कदम की दूरी पर अराजकतत्व मुर्गा और बकरा काटते है।इसकों लेकर ग्रामीणों में ऊबाल है।

By-Ajit Ojha

Post Comments

Comments

Latest News

15 September Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना सोमवार, पढ़ें आज का राशिफल 15 September Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना सोमवार, पढ़ें आज का राशिफल
मेष आज का दिन लाभदायक रहेगा। दान-पुण्य भी आपके हाथों होगा, जिससे सकारात्मक महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में कुछ सकारात्मक बदलाव...
सुपर स्टार पवन सिंह को आई पहली पत्नी की याद, बोले- वो देवी थी; नाम लिए बगैर बताई अक्षरा से ब्रेकअप की वजह
TSCT ने अपने सदस्यों को 20 पुल में बांटा, जानिएं इसका लाभ
बलिया में असलहाधारी बदमाशों ने लूटी अंग्रेज़ी शराब, एक्शनमोड में Police
In Photo : बलिया में डिवाइडर से टकराकर आग का गोला बना ट्रक, मची अफरा-तफरी
मातृशक्ति की अटूट आस्था और संतान के प्रति नि:स्वार्थ प्रेम का प्रतीक है जीवित्पुत्रिका व्रत
TET की अनिवार्यता के खिलाफ मुरलीछपरा में बनीं जंग की रणनीति