बलिया का पहला स्कूल बना SUNBEAM, एक साथ मिली दोहरी खुशी ; अब...

बलिया का पहला स्कूल बना SUNBEAM, एक साथ मिली दोहरी खुशी ; अब...

सनबीम स्कूल, अगरसंडा-बलिया

बलिया। सनबीम स्कूल बलिया ने अपने छोटे से ही कार्यकाल में मीलों का सफर तय करते हुए अनेकों कीर्तिमान स्थापित करता आया है। आज इस कड़ी में एक और नई उपलब्धि जुड़ गई है। वह है NATIONAL CADET CORPS (NCC) की संबद्धता। यह जनपद का पहला प्राइवेट स्कूल है, जिसे 93NCC बटालियन की सदस्यता प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ है। अब सनबीम स्कूल के छात्र गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ ही युवा नेतृत्व एवं देशभक्ति का ज़ज्बा भी सीख सकेंगे।

NCC भारत सरकार का एक स्वैच्छिक उपक्रम है, जो हमारी युवा पीढ़ी को व्यक्तित्व विकास के साथ ही अनुशासित जीवन एवं देश सेवा का अवसर प्रदान करती है। NCC ना सिर्फ युवाओं को देशभक्ति के लिए प्रेरित करती है, बल्कि यह युवाओं में नेतृत्व एवं आत्मसंयम के गुणों का भी विकास करती है। इस वर्ष, प्रथम वर्ष होने के कारण विद्यालय को 40 सीट की मान्यता मिली है। सनबीम स्कूल बलिया के लिए यह अति गौरव का पल है। इस उपलब्धि पर विघालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय एवं सचिव अरूण कुमार सिंह ने अत्यन्त प्रसन्नता जताई है।


 डॉ. कुंवर अरुण सिंह 

विद्यालय के निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने इस अविस्मरणीय अवसर पर हर्ष जताते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हम सदैव प्रयत्नशील रहे हैं। हमारी जिम्मेदारी अब और बढ़ गयी है, क्योंकि हमें छात्रों को देश सेवा के लिए ट्रेंड करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आत्मसंयम के साथ ही देश की सेवा में अपना कैरियर बनाने वाले छात्रों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा। देश की तीनों सेनाओं के अतिरिक्त सुरक्षा सम्बन्धित सभी निकायों में विशेष तौर पर प्राथमिकता मिलेगी। बहुत सी निजी कंपनियों जैसे इंडियन एयर लाइंस, पवन हंस आदि में भी विशेष वरीयता मिलेगी।



श्री सिंह ने कहा कि अभी ही हमें भारतीय डाक विभाग द्वारा SCHOOL PHILATELIC CLUB की सदस्यता मिली है और अब यह  NCC की नयी जिम्मेदारी का गौरव। उन्होंने बताया कि philatelic club की सदस्यता पाने वाला भी जनपद का प्रथम विद्यालय सनबीम स्कूल बलिया ही है। श्री सिंह ने इन सभी उपलब्धियों के लिए तहेदिल से हार्दिक बधाई देते हुए विघालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों के अथक परिश्रम का प्रतिफल माना है। जिन्होंने अपने कठोर परिश्रम से विद्यालय परिवार को बार बार गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है।

Post Comments

Comments

Latest News

BALLIA BREAKING : बलिया में कुल्हाड़ी से काट कर युवक की निर्मम हत्या, एक्शनमोड में पुलिस BALLIA BREAKING : बलिया में कुल्हाड़ी से काट कर युवक की निर्मम हत्या, एक्शनमोड में पुलिस
Ballia Murder News : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हत्या की डरावनी खबर सामने आई है। मामला मनियर थाना...
बीएसए को कोर्ट से नहीं मिली राहत
Ballia News : सड़क हादसे में वार्ड ब्वाय की मौत, पत्नी रेफर
प्यार में पागल तीन बेटियों की मां भांजे संग फरार, पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने उठाया खौफनाक कदम
9 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना रविवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करेगा देवाश्रम
बलिया में तीन खंड शिक्षा अधिकारी समेत 16 पर मुकदमा दर्ज, ये हैं पूरा मामला