बलिया : BORDER के इस थाने पर अचानक पहुंचे एसपी ने दिया यह निर्देश
On



बैरिया, बलिया। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बुधवार की दोपहर बैरिया थाने का औचक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने यूपी-बिहार सीमा की स्थिति की जानकारी लेने के साथ ही क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी से जानकारी लेने के साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए। वहीं यूपी-बिहार का सीमावर्ती क्षेत्र होने की वजह से सीमा पर सारी गतिविधियों पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिये।
मुकदमों के विवेचना रजिस्टर का अवलोकन करने के साथ ही सभी उपनिरीक्षकों को फटकार लगाते हुए एसपी ने लंबित सारी विवेचनाओं का जल्द से खत्म करने का दिशा निर्देश दिया। कहा कि अगर किसी भी कार्य में लापरवाही हुई तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। वहीं मालखाना का निरीक्षण करने के साथ ही मालखाना रजिस्टर का भी अवलोकन कर पुलिस अधीक्षक साफ-सफाई को लेकर काफी नाराज दिखे। एसएचओ संजय कुमार त्रिपाठी को निर्देश दिये कि तत्काल थाना परिसर की साफ-सफाई करायें। अगली बार आऊं तो कहीं भी गंदगी नहीं दिखनी चाहिए। इस मौके पर चौकी प्रभारी व उपनिरीक्षक मौजूद रहे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
18 Sep 2025 22:52:56
बलिया : बलिया पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 क्विंटल से अधिक अवैध...
Comments