नेता प्रतिपक्ष ने पत्रकारों के लिए सीएम योगी को लिखा ऐसा पत्र

नेता प्रतिपक्ष ने पत्रकारों के लिए सीएम योगी को लिखा ऐसा पत्र



बलिया। यूपी के नेता प्रतिपक्ष ने कोरोना से जंग में बराबर लड़ाई लड़ रहे पत्रकारों के लिए आवाज उठाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर मांग की है कि अपनी जान जोखिम में डालकर पल-पल की सूचनाएं उपलब्ध करा रहे सभी पत्रकारों का पचास लाख का बीमा कराया जाय।

नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने कोरोना के खिलाफ चल रहे जंग में प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, पत्रिकाओ व पोर्टल के माध्यम से समाचार देने वाले सभी प्रकार के पत्रकारों, चाहे वे मान्यता प्राप्त हो अथवा न हों, के लिए पचास लाख रुपए का सरकार द्वारा बीमा कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि मीडियाकर्मी वह योद्धा हैं, जो अपनी जान को जोखिम में डाल कर जनता तक सही जानकारी पहुंचा रहे हैं। सरकार और जनता के बीच सेतु का काम कर रहे हैं। ऐसे योद्धाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार को उठानी चाहिए। उन्होंने पत्रकारों के संगठनों द्वारा भी बार-बार अपने लिए की गई बीमा की मांग का भी हवाला दिया है। साथ ही नेता प्रतिपक्ष श्री चौधरी ने अपनी विधायक निधि से बलिया के पत्रकारों के लिए प्रस्तावित एक लाख रुपए अब तक आवंटित न होने का भी जिक्र पत्र में किया है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चाहे तो विधायक निधि खर्च करने के गाइडलाइन में संशोधन कर दे, ताकि विधायक क्षेत्र निधि का प्रयोग अपने-अपने क्षेत्रों में मीडियाकर्मियों की सुरक्षा में खर्च कर सकें। नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश के विधायकों से भी अपील किया है कि इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ रहे मीडिया के योद्धाओं का भी ख्याल करें। अपनी विधायक निधि से पत्रकारों की सामाजिक सुरक्षा हेतु धन प्रस्तावित करें। नेता प्रतिपक्ष के सीएम को लिखे पत्र को प्रेस को उपलब्ध कराते हुए समाजवादी पार्टी के निवर्तमान प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय 'कान्हजी' ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की मांग को सरकार के मुखिया तक पहुंचाने के लिए नेता प्रतिपक्ष का आभार जताया है।

Post Comments

Comments

Latest News

लोकसभा चुनाव-2024 : नामांकन को लेकर बलिया एसपी ने जारी किये दिशा निर्देश लोकसभा चुनाव-2024 : नामांकन को लेकर बलिया एसपी ने जारी किये दिशा निर्देश
आवश्यक सूचना : लोकसभा चुनाव-2024 नामांकन के लिए दिशा निर्देश 1. नामांकन प्रक्रिया जिला अधिकारी कार्यालय बलिया में  07.05.2024 से...
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 : बलिया और सलेमपुर संसदीय क्षेत्र का नामांकन आज से, प्रशासन ने किया रुट डायवर्जन, जानिएं यातायात व्यवस्था
7 मई 2024 : क्या कहते है आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
Ballia News : बात-बात में बिगड़ी बात...10 घायल
ISCE Result 2024 : 10वीं में शिक्षिका पुत्र तेजस तनय बना बलिया टॉपर, पिता है CDO के स्टेनो
बलिया : छात्र की 'चोटी' काटने पर प्रधानाध्यापक समेत दो पर मुकदमा
बलिया : फेफना विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के चुनाव कार्यालय का मंत्री ने किया उद्घाटन