बलिया : खुल गई शराब की दुकानें, लगी लम्बी कतारें ; देखें तस्वीरें और...
On




बलिया। एक तरफ दवा की दुकान तो दूसरी तरफ दारु की दुकान। सोचिए किस पर ज्यादा भीड़ होगी। निश्चित रूप से आपका जवाब दवा की दुकान पर ज्यादा भीड़ होना होगा। लेकिन नहीं, यहां दवा की दुकान से अधिक भीड़ दारु की दुकान पर है। आखिर हो भी क्यों ना, डेढ़ महीने के लंबे इंतजार के बाद जो यह दुकान खुली है। जब हमने दोनों दुकान पर गिनती करके इसको देखा तो पाया कि दवा की दुकान पर 25 लोग थे तो वही दारु की दुकान पर 42 लोग। यानी सीधे डेढ़ गुना से भी अधिक भीड़ दारु की दुकान पर थी। हालांकि, लॉक डाउन-3 में शराब की दुकान के खुलने को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें की जा रही थी, लेकिन शराब पीने वालों के लिए दारु की दुकान का खुलना मानो सरकार की ओर से मिला हुआ सबसे कीमती गिफ्ट हो।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
21 Nov 2025 15:07:45
बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में उस समय बखेड़ा शुरू हो गया, जब एक जिम से शुरू हुए प्रेम प्रसंग की...






Comments