बलिया : होमगार्ड जवानों ने तहसीलदार को घेरा, लगाया गंभीर आरोप ; फिर...
On
सिकंदरपुर, बलिया। नवानगर ब्लाक में तैनात होमगार्ड जवानों ने मंगलवार को सिकन्दरपुर तहसीलदार को घेर लिया। तहसीलदार जवानों के सवाल का स्पष्ट जबाब नहीं दे पा रहे थे, क्योंकि जवानों का मामला ड्यूटी आमद से लेकर जुड़ा था। जवान तहसीलदार पर लापरवाही तथा मनमानी ड्यूटी लगाने व काटने का आरोप लगा रहे थे। तहसीलदार पर अपशब्दों का प्रयोग करने का भी आरोप है। इस संबंध में जवानों ने उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर को ज्ञापन भी दिया।
नवानगर कंपनी के होमगार्ड की ड्यूटी तहसीलदार सिकंदरपुर के यहां 1 मई से लगी थी, लेकिन 5 मई हो जाने के बाद भी तहसीलदार द्वारा ड्यूटी आमद नहीं किया गया। ज्ञापन में होमगार्डो ने लिखा है कि 1 मई को जब तहसील कार्यालय सिकंदरपुर में पहुंचे तो नाजिर बाबू कार्यालय में नहीं थे। तब कुछ देर बाद एक लेखपाल आए और हम सभी 26 गार्डो की गिनती और गणना करके दो शिफ्ट में ड्यूटी लगा कर चले गए। हम लोग उसी दिन से अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं।
चार मई को तहसीलदार व उनके स्टाफ आए। हम लोग अपने कम्पनी अधिकारी के साथ पुनः उनके समक्ष उपस्थित हुए तो उन्होंने पिछले माह का मस्टर रोल को पास नही किया। फिर आमद करने से मना कर दिए। 5 मई को अपने कंपनी के अधिकारी के कहने पर हम लोग पुनः उनके पास गए कि महोदय यदि आमद हो गई है तो उसकी सूची कंपनी के अधिकारी लेने आए हैं। इसी बात पर तहसीलदार क्रोधित हो गए और गाली गलौज करने लगे फिर डांट डपट कर भगा दिए।
इससे क्षुब्ध होकर होमगार्ड उनके वाहन के सामने खड़े होकर अहमद रजिस्टर की मांग करने लगे। होमगार्ड उनके वाहन के सामने डटे रहे। इस मौके पर उमेश प्रसाद, नन्दलाल यादव, लल्लन प्रसाद मौर्या, कन्हैया पांडे, राज नारायण यादव, शैलेश ठाकुर, मुंद्रिका प्रसाद, पवहारी शरण सिंह, शिव शरण सिंह, वेद प्रकाश सिंह, मन्नू, विनोद कुमार पांडे, जितेंद्र पांडे, अरविंद कुमार शर्मा, राम जी यादव, विनोद कुमार ठाकुर, सुरेश वर्मा, अशोक राय, अवधेश राय, बुचन राम, राम विलास, शंकर, अजीत कुमार सिंह, सुभाष राम, अवधेश सिंह, रामाकांत, रामचंद्र प्रसाद सहित अन्य होमगार्ड मौजूद रहे।
रमेश जायसवाल
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
भव्य जुलूस में आकर्षण का केंद्र बनीं झाकियां : दीदार को उमड़ी भीड़, गूंजता रहा मां का जयकारा Video
12 Oct 2024 05:29:51
हल्दी, बलिया : युवक मंगल दल बाबुआपुर कठही के युवाओं द्वारा शुक्रवार की शाम भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें एक...
Comments