बलिया : होमगार्ड जवानों ने तहसीलदार को घेरा, लगाया गंभीर आरोप ; फिर...

बलिया : होमगार्ड जवानों ने तहसीलदार को घेरा, लगाया गंभीर आरोप ; फिर...


सिकंदरपुर, बलिया। नवानगर ब्लाक में तैनात होमगार्ड जवानों ने मंगलवार को सिकन्दरपुर तहसीलदार को घेर लिया। तहसीलदार जवानों के सवाल का स्पष्ट जबाब नहीं दे पा रहे थे, क्योंकि जवानों का मामला ड्यूटी आमद से लेकर जुड़ा था। जवान तहसीलदार पर लापरवाही तथा मनमानी ड्यूटी लगाने व काटने का आरोप लगा रहे थे। तहसीलदार पर अपशब्दों का प्रयोग करने का भी आरोप है। इस संबंध में जवानों ने उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर को ज्ञापन भी दिया। 

नवानगर कंपनी के होमगार्ड की ड्यूटी तहसीलदार सिकंदरपुर के यहां 1 मई से लगी थी, लेकिन 5 मई हो जाने के बाद भी तहसीलदार द्वारा ड्यूटी आमद नहीं किया गया। ज्ञापन में होमगार्डो ने लिखा है कि 1 मई को जब तहसील कार्यालय सिकंदरपुर में पहुंचे तो नाजिर बाबू कार्यालय में नहीं थे। तब कुछ देर बाद एक लेखपाल आए और हम सभी 26 गार्डो की गिनती और गणना करके दो शिफ्ट में ड्यूटी लगा कर चले गए। हम लोग उसी दिन से अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं। 


चार मई को तहसीलदार व उनके स्टाफ आए। हम लोग अपने कम्पनी अधिकारी के साथ पुनः उनके समक्ष उपस्थित हुए तो उन्होंने पिछले माह का मस्टर रोल को पास नही किया। फिर आमद करने से मना कर दिए। 5 मई को अपने कंपनी के अधिकारी के कहने पर हम लोग पुनः उनके पास गए कि महोदय यदि आमद हो गई है तो उसकी सूची कंपनी के अधिकारी लेने आए हैं। इसी बात पर तहसीलदार क्रोधित हो गए और गाली गलौज करने लगे फिर डांट डपट कर भगा दिए। 

इससे क्षुब्ध होकर होमगार्ड उनके वाहन के सामने खड़े होकर अहमद रजिस्टर की मांग करने लगे।  होमगार्ड उनके वाहन के सामने डटे रहे। इस मौके पर उमेश प्रसाद, नन्दलाल यादव, लल्लन प्रसाद मौर्या, कन्हैया पांडे, राज नारायण यादव, शैलेश ठाकुर, मुंद्रिका प्रसाद, पवहारी शरण सिंह, शिव शरण सिंह, वेद प्रकाश सिंह, मन्नू, विनोद कुमार पांडे, जितेंद्र पांडे, अरविंद कुमार शर्मा, राम जी यादव, विनोद कुमार ठाकुर, सुरेश वर्मा, अशोक राय, अवधेश राय, बुचन राम, राम विलास, शंकर, अजीत कुमार सिंह, सुभाष राम, अवधेश सिंह, रामाकांत, रामचंद्र प्रसाद सहित अन्य होमगार्ड मौजूद रहे।

रमेश जायसवाल

Post Comments

Comments

Latest News

List Of Selected ARP : बलिया को मिले 43 एआरपी, 23 दिसम्बर को होगा ब्लाक आवंटन List Of Selected ARP : बलिया को मिले 43 एआरपी, 23 दिसम्बर को होगा ब्लाक आवंटन
Ballia News : मुख्य विकास अधिकारी के अनुमोदनोपरांत जनपद बलिया में एआरपी के 65 रिक्त पदों के सापेक्ष लिखित परीक्षा,...
2 New Train : नए साल में बलिया और गाजीपुर को मिला रेलवे का नया गिफ्ट
बलिया में फर्जी चैरिटेबल ट्रस्ट का खुलासा, चार गिरफ्तार
कैसा रहेगा अपना Monday, पढ़ें 22 दिसम्बर का राशिफल
TTE की पत्नी ने दी जान, 10 महीने पहले हुई थी शादी; सामने आ रही ये वजह
धुरंधर ने तीसरे रविवार कर दिया ऐसा जो अभी तक...
'फेफना खेल महोत्सव' का ओवर ऑल चैंपियन बना नरही, खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत