नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से सनातन ने खींचा बलिया के विकास का खाका

नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से सनातन ने खींचा बलिया के विकास का खाका



बलिया। बलिया लोकसभा सीट से सपा बसपा आरएलडी गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पांडेय ने बैरिया विधान सभा के एक दर्जन से अधिक गांवों में जहां जनसंपर्क कर अपने लिये आशीर्वाद और वोट मांगा , वही दर्जनों नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से क्षेत्र के विकास का खाका खींचा । गठबंधन पर भाजपा नेताओं द्वारा प्रहार करने को श्री पांडेय ने भाजपा की हताशा बताया। कहा कि यह गठबंधन गरीबों , मजदूरों, दलितों, पिछड़ो, अल्पसंख्यकों और कमजोर लोगों का है। यह उन लोगों का है, जिनको 5 साल तक सबका साथ सबका विकास के जुमले के आधार पर छला गया है । अब जब ये सभी लोग भाजपा की जुमलेबाजी को समझकर भाजपा को सबक सिखाने के लिये मिल गये है , तो भाजपा को अपनी हार सामने दिखने लगी है । इसी से भाजपा के नेता इस गठबंधन को बदनाम और कमजोर करने के लिये बयानबाजी कर रहे है ।



पूरे प्रदेश में गठबंधन की लहर है । सपा प्रत्याशी सनातन पान्डेय ने कहा कि मेरा चुनाव जनता लड़ रही है व समुचा लोकसभा मेरा परिवार है । कहा कि हम छोटे लोहिया पण्डित जनेश्वर मिश्र के सानिध्य में राजनीति सीखने वाले लोग है व आमजन का विकास करना व लोगो को सुशासन देकर खुशहाल बनाना हमारा लक्ष्य है । श्री पांडेय के साथ बैरिया के पूर्व विधायक द्वय जयप्रकाश अंचल और सुभाष यादव , अजित मिश्र वरिष्ठ सपा नेता , मुन्ना जी विधान सभा अध्यक्ष ने भी नुक्कड़ सभाओ को संबोधित किया । सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय के पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जा रहा है । श्री पांडेय द्वारा रविवार को भोपालपुर , श्रीनगर, दलछपरा, विशुनपुरा, फत्तेराय का टोला, माँझीघट, चांद दियर, भगवानपुर, छेड़डीह, दीघार, गायघाट, बेलहरी, सोनवानी आदि गांवों में जनसंपर्क करने के साथ ही दर्जनों नुक्कड़ सभाये भी की । इनके साथ अमरजीत यादव , मनोज राम, नमो नारायण सिंह, भरत यादव पूर्व प्रधान, विनोद यादव पूर्व प्रधान के साथ ही सैकड़ों की संख्या में जनमानस सपा बसपा का जयघोष करते हुए चल रहे थे ।

By-Ajit Ojha

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में महायोजना–2031 का उल्लंघन पड़ेगा भारी : हरित बेल्ट और ददरी मेला क्षेत्र में प्लाटिंग या निर्माण से बचें, ताकि... बलिया में महायोजना–2031 का उल्लंघन पड़ेगा भारी : हरित बेल्ट और ददरी मेला क्षेत्र में प्लाटिंग या निर्माण से बचें, ताकि...
बलिया : नगर मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा ने बताया कि जीआईएस आधारित पुनरीक्षित बलिया महायोजना–2031 को शासन द्वारा 23 जुलाई 2024...
बलिया के युवाओं के लिए अच्छी खबर : 17 जनवरी को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, यहां करें अप्लाई
पुलिस ने 22 घंटे में सुलझाई मर्डर मिस्ट्री : पति का शव रेलवे ट्रैक पर छोड़ आई थी पत्नी, कातिल बीबी प्रेमी संग गिरफ्तार
16 जनवरी का राशिफल : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
Ballia में जरूरतमंदों के बीच पुत्रों ने मनाई पिता की पुण्यतिथि
बलिया में विद्युत पोल तोड़ते हुए 20 फीट खाई में गिरा ट्रेलर
बलिया के फेफना स्टेशन पर 16 जनवरी से शुरू होगा इन ट्रेनों का ठहराव