बलिया : कोरोना से जंग के लिए सफाईकर्मियों को मिला 'सेफ्टी किट'
On




बैरिया, बलिया। नगर पंचायत के पांच दर्जन सफाई कर्मियों को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन व अधिशासी अधिकारी आशुतोष ओझा ने सोमवार को सफाई सेफ्टी किट व मोटरयुक्त सैनेटाइजर मशीन देकर सम्मानित किया। सफाई सेफ्टी किट में सफाईकर्मियों की सुरक्षा के लिए ड्रेस, जूता, हेलमेट, ग्लब्स, मास्क व सैनिटाइजर शामिल है।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन ने कहा सफाईकर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर पूरे नगर पंचायत को सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं, ताकि नगरवासी स्वस्थ्य रहे। ऐसे में इन सफाईकर्मियों की सुरक्षा भी जरूरी है। अधिशासी अधिकारी आशुतोष ओझा ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान देने वाले कोरोना वीर सफाईकर्मियों को सफाई सेफ्टी किट देना कर्तव्य समझा गया। ऐसे में सफाईकर्मी भी अब सुरक्षित रहेंगे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
21 Nov 2025 12:22:46
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में देर रात तक शादी की सारी रस्में हंसी-खुशी हुईं। जयमाल के बाद दूल्हा-दुल्हन ने साथ...



Comments