बलिया : जितेन्द्र का शव देखते ही दहाड़े मारने लगे परिजन
On



बैरिया, बलिया। उत्तरी दियरांचल क्षेत्र अंतर्गत घाघरा नदी के छाड़न में डूबे शिवाल मठिया गांव निवासी जितेंद्र यादव (25) पुत्र सुभाष यादव का शव सोमवार की सुबह उतराया मिला। शव को देखते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। शव को रेवती पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि रेवती थाना क्षेत्र के शिवाल ग्राम पंचायत के मकड़ी टोला स्थित घाघरा नदी के छाड़न में शनिवार तक पानी कम था। रविवार को अचानक पानी बढ़ गया। इसी बीच जितेन्द्र खेत जोतवाने के लिए डीजल लेकर नदी पार कर रहा था, तब तक गहरे पानी में जाने से डूब गया था। जितेन्द्र पांच भाईयों में तीसरे नम्बर का भाई था। घटना की सूचना पर गोपालनगर चौकी इंचार्ज रवींद्र यादव मय फोर्स मौके पर पहुंचे। वहीं दियरांचल के शिवाल मठिया व आसपास के गांवों के लोग भी घाट पर पहुंच गए। शिवाल मठिया के प्रधान हेमनाथ यादव, गोपाल नगर प्रधान प्रदीप यादव, लल्लू यादव ओमप्रकाश सिंह नेता, राकेश सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
17 Sep 2025 06:34:13
मेष आज वाणी को संयमित रखने का प्रयास करें, तभी आपको सफलता मिलेगी और रिश्तो को भी बेहतर तरीके से...
Comments