रोजगारपरक शिक्षा मुहैया कराना ‘मंगलायतन’ का उद्देश्य
On



बलिया। शिक्षा के क्षेत्र में ख्यातिलब्ध मंगलायतन विश्वविद्यालय अलीगढ़ के तत्वाधान में शुक्रवार को नगर स्थित होटल सिंघाल में टीचर्स मिटस का आयोजन किया गया, जिसमें वर्तमान शिक्षा प(ति एवं बहुआयामी शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा की महत्ता पर विस्तार से चर्चा किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान परिवेश में युवाओें में तकनीकि शिक्षा के प्रति रूझान बढ़ा है। इसका प्रमुख कारण बेरोजगारी है। कहा कि मंगलायतन विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों की जरूरत को देखते हुए तमाम रोजगार परक कोर्स संचालित किये जा रहे है, ताकि अध्ययन पूरा होते ही छात्रों को सहजता से रोजगार उपलब्ध हो जाये। टीचर मिटस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यापक गितेश पाण्डेय, मदन जी पाण्डेय, सौरभ सिंह, विनोद राय आदि शामिल रहे। अध्यक्षता डॉ0 जनार्दन राय एवं संचालन राघवेन्द्र मिश्रा ने किया।
By-Ajit Ojha
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
08 Nov 2025 23:56:18
Ballia News : देव सेवा समिति मिल रोड परदहां मऊ द्वारा संचालित देवाश्रम के बलिया जनपद के गढ़मलपुर ग्राम इकाई...



Comments