बलिया : कोरोना जांच के नाम पर वसूली, दिल्ली से आये थे तीन लोग
On



बैरिया, बलिया। चिकित्सक को दूसरा भगवान कहा जाता है। ऐसे भी चिकित्सक है, जो कोरोना का इलाज करते करते खुद संक्रमित होकर जान गंवा दे रहे है। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूरा विश्व त्रस्त है। देश के प्रधानमंत्री से लेकर हर जागरूक लोग कोरोना को हराने की जुगत मे लगे है। ऐसे में सीएचसी सोनबरसा पर तैनात एक चिकित्सक ने दिल्ली से आने वाले तीन लोगो से कोरोना जांच के नाम पर तीन-तीन सौ रुपया वसूल कर लिया, जिसकी चर्चा चहुंओर है।
क्षेत्र के श्रीपालपुर निवासी मिथिलेश कुमार, अनूप कुमार व कुसुम देवी लाक डाउन के दौरान दिल्ली से आये थे। उनके आने की सूचना पर पुलिस ने घर पर सम्पर्क किया। तीनो को अस्पताल पर जांच कराने की सलाह दी। पुलिस की सलाह पर अमल करते हुए जब तीनों लोग सीएचसी सोनबरसा पहुंचे तो वहां तैनात एक चिकित्सक ने पर्ची बनाकर लाने को कहा। तीनो पर्ची लेकर गये तो जांच के नाम पर तीन तीन सौ रुपया चिकित्सक ने मांगा। तीनों ने पैसा देकर जांच कराया। इसकी जानकारी जागरुक लोगो को हुई तो लोग इस बात पर हैरत जताने लगे।
घटना के सम्बन्ध में सीएचसी अधीक्षक डा. विजय यादव ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।अगर किसी चिकित्सक ने ऐसा किया है तो गलत है। यह जांच का विषय है। ऐसे समय में यह कारगुजारी उचित नहीं है। इसकी जांच करा करा कर कार्रवाई होगी।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
15 Sep 2025 22:41:39
Ballia News : उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चिलकहर ब्लॉक की बैठक में सुप्रीम कोर्ट के उस निर्णय पर चर्चा...
Comments