बलिया : इस बात पर मारपीट, 16 के खिलाफ केस
On




रसड़ा, बलिया। कोतवाली क्षेत्र के मंदा गांव में बुधवार की सुबह शौच करने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मारपीट में दोनों पक्षों से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध आठ-आठ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मंदा गांव निवासी बच्चा लाल यादव और इजहार अहमद के बीच शौच के करने को लेकर मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के इजहार (55), जावेद (30), परवेज़ अलम (35), मोहम्मद असलम (35) तथा साबिर (22) व दूसरे पक्ष से बच्चा लाल यादव (30) गंभीर रूप से घायल हो गए।
शिवानंद बागले
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मंदा गांव निवासी बच्चा लाल यादव और इजहार अहमद के बीच शौच के करने को लेकर मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के इजहार (55), जावेद (30), परवेज़ अलम (35), मोहम्मद असलम (35) तथा साबिर (22) व दूसरे पक्ष से बच्चा लाल यादव (30) गंभीर रूप से घायल हो गए।
शिवानंद बागले
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
19 Dec 2025 18:10:16
बलिया : मिस उत्तर प्रदेश 2025 का ताज हासिल कर शहर के कासिम बाजार (फ्रेन्ड्स कम्प्यूटर के पास) की रहने...



Comments