बलिया : गमछे का फंदा बनाकर झूल गया चंदन, मचा कोहराम

बलिया : गमछे का फंदा बनाकर झूल गया चंदन, मचा कोहराम


बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत अघैला गांव में शुक्रवार की रात एक युवक ने मौत को गले लगा लिया। घटना से परिवार में कोहराम गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

अघैला निवासी चंदन (22) पुत्र सुरेन्द्र साह शुक्रवार की रात्रि अपने कमरे में फंदे से झूल गया।इससे उसकी मौत हो गयी, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। शनिवार की सुबह चन्दन के कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर परिवार के लोगों ने आवाज दी। कोई Response न मिलने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। लोग जैसे ही कमरे में दाखिल हुए, दंग रह गये। छत के हुक से गमछे के सहारे लटके चन्दन का शव देख परिवार में कोहराम मच गया। 

Post Comments

Comments