बलिया : शिक्षकों ने बच्चों में बांटी शिक्षण सामग्री

बलिया : शिक्षकों ने बच्चों में बांटी शिक्षण सामग्री



बलिया। कोरोना काल में बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने में शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालय वैना के शिक्षकों ने पूरा प्रयास किया है। विद्यालय के शिक्षक अपने बच्चों को लगातार कई दिनों से कॉपी, पेंसिल और कटर आदि दे रहे हैं। इससे बच्चों की मुस्कान देखते ही बन रही है।

स्कूल के प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र राय ने बताया कि कोरोना के चलते मार्च के बाद से विद्यालय बंद हैं। अभी तक विद्यालय बंद ही हैं। ऐसे में बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने की चुनौती थी। कहा कि मैं और विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पठन-पाठन तो कर ही रहे हैं। हमने दो गज दूरी का ध्यान रखते हुए एक-एक कर बच्चों से सम्पर्क करना शुरू किया है। क्योंकि काफी दिनों से बच्चे स्कूल में नहीं आ रहे हैं तो हमारा दायित्व है कि हम उन्हें कुछ न कुछ ऐसा दें कि उनमें शिक्षा के प्रति लगाव पैदा हो। 


इसीलिए हम बच्चों को कॉपी, पेंसिल और कटर आदि दे रहे हैं। बच्चे चेहरे पर मनमोहक मुस्कान के साथ कॉपी ले रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें पढ़ने के प्रति प्रेरित भी किया जा रहा है। प्रधानाध्यापक के साथ उनके सहायक अध्यापक सरवत अफरोज, प्रशांत राय, अरमान अली व ममता सिन्हा भी बच्चों को प्रोत्साहित करने में अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। अभिभावकों में शिक्षकों की इस पहल की सराहना हो रही है।

Post Comments

Comments

Latest News

इन पांच राशि के जातकों को मिलेगा किस्मत का साथ, पढ़ें 12 जनवरी का राशिफल इन पांच राशि के जातकों को मिलेगा किस्मत का साथ, पढ़ें 12 जनवरी का राशिफल
मेषआज का दिन लाभदायक रहने वाला है। निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि...
बलिया में रामपृत के लिए काल बना का कोहरा, रौंदते हुए भाग निकला अज्ञात वाहन
बलिया में Earphone लगाकर शौच कर रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत
बलिया में लग्जरी कार से हथियार की तस्करी करने वाले सगे भाई रायफल-तमंचा के साथ गिरफ्तार
रात होते ही मम्मी-पापा को खिला देती थी नींद की दवा, प्रेमी संग बिताती थी रात; ऐसे खुली 8वीं की छात्रा की पोल
बलिया स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने  की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे ने बढ़ाया एक महत्वपूर्ण कदम
कैसा रहेगा अपना 11 जनवरी, पढ़ें आज का राशिफल