बलिया : शिक्षकों ने बच्चों में बांटी शिक्षण सामग्री

बलिया : शिक्षकों ने बच्चों में बांटी शिक्षण सामग्री



बलिया। कोरोना काल में बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने में शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालय वैना के शिक्षकों ने पूरा प्रयास किया है। विद्यालय के शिक्षक अपने बच्चों को लगातार कई दिनों से कॉपी, पेंसिल और कटर आदि दे रहे हैं। इससे बच्चों की मुस्कान देखते ही बन रही है।

स्कूल के प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र राय ने बताया कि कोरोना के चलते मार्च के बाद से विद्यालय बंद हैं। अभी तक विद्यालय बंद ही हैं। ऐसे में बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने की चुनौती थी। कहा कि मैं और विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पठन-पाठन तो कर ही रहे हैं। हमने दो गज दूरी का ध्यान रखते हुए एक-एक कर बच्चों से सम्पर्क करना शुरू किया है। क्योंकि काफी दिनों से बच्चे स्कूल में नहीं आ रहे हैं तो हमारा दायित्व है कि हम उन्हें कुछ न कुछ ऐसा दें कि उनमें शिक्षा के प्रति लगाव पैदा हो। 


इसीलिए हम बच्चों को कॉपी, पेंसिल और कटर आदि दे रहे हैं। बच्चे चेहरे पर मनमोहक मुस्कान के साथ कॉपी ले रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें पढ़ने के प्रति प्रेरित भी किया जा रहा है। प्रधानाध्यापक के साथ उनके सहायक अध्यापक सरवत अफरोज, प्रशांत राय, अरमान अली व ममता सिन्हा भी बच्चों को प्रोत्साहित करने में अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। अभिभावकों में शिक्षकों की इस पहल की सराहना हो रही है।

Post Comments

Comments

Latest News

पुलिस ने 22 घंटे में सुलझाई मर्डर मिस्ट्री : पति का शव रेलवे ट्रैक पर छोड़ आई थी पत्नी, कातिल बीबी प्रेमी संग गिरफ्तार पुलिस ने 22 घंटे में सुलझाई मर्डर मिस्ट्री : पति का शव रेलवे ट्रैक पर छोड़ आई थी पत्नी, कातिल बीबी प्रेमी संग गिरफ्तार
अमरोहा : कस्बा अट्टा निवासी टिंकू की मौत ट्रेन की चपेट में आने से नहीं हुई थी, उसकी हत्या पत्नी...
16 जनवरी का राशिफल : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
Ballia में जरूरतमंदों के बीच पुत्रों ने मनाई पिता की पुण्यतिथि
बलिया में विद्युत पोल तोड़ते हुए 20 फीट खाई में गिरा ट्रेलर
बलिया के फेफना स्टेशन पर 16 जनवरी से शुरू होगा इन ट्रेनों का ठहराव
Ballia Crime News : युवक ने पार की हदें, युवती पहुंची थाने; पुलिस ने लिया एक्शन
स्पा सेंटर की आड़ में पति-पत्नी चला रहे थे सेक्स रैकेट, कमरा खुलते ही आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक-युवती