मृत रिश्तेदार के शव पर बैठा मां-मां की रट लगाता रहा 3 साल का बच्चा
On



नई दिल्ली। सोपोर में हुए एक आतंकवादी हमले के दौरान पुलिस ने 3 साल के बच्चे को बचाया है। पुलिस वाहन के भीतर बैठे बच्चे का वीडियो सामने आया है। वीडियो में बच्चा हमले में मृत अपने परिजन के शव के पास बैठा है। सुरक्षाकर्मी उसे मां के पास ले जाने और बिस्कुट, चॉकलेट देने की बात कहकर सांत्वना दे रहे हैं। हमले से घबराया बच्चा रो रोकर मां के पास जाने की रट लगाए हुए है। वीडियो में 3 साल के बच्चे का आतंकी हमले का अनुभव देखकर दुख होता है। यह बच्चा जब सुरक्षाबलों को मिला तो वह रिश्तेदार के शव की छाती पर बैठा बिलख रहा था, जिसके बाद उसे घर ले जाया गया।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के सोपोर के मॉडल टाउन में सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर आतंकवादियों ने फायरिंग की। इस हमले में सीआरपीएफ के एक जवान शहीद हो गया और एक नागरिक की मौत हो गई। इसके अलावा तीन जवान घायल हुए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजी दिलबाग सिंह ने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी की जा रही है। इससे पहले 26 जून को भी आतंकवादियों ने सीआरपीएफ टीम पर हमला किया था। आपको बता दें कि कश्मीर से अनुच्छद 370 हटने के बाद आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई और तेज कर दी गई है।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
18 Sep 2025 22:52:56
बलिया : बलिया पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 क्विंटल से अधिक अवैध...
Comments