बलिया : PPE किट के साथ कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ा EO ने दिया यह संदेश
On




मनियर, बलिया। आदर्श नगर पंचायत मनियर के वार्ड नंबर 6 में निगरानी समिति की बैठक अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय की अध्यक्षता में हुई। अधिशासी अधिकारी ने समिति के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया, फिर पीपीई किट का वितरण किया। साथ ही करोना से बचाव के लिए लोगों को घूम-घूम कर जागरूक किया गया।
बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया। कोरोना योद्धाओं से कहा कि सही ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर आप इस वैश्विक महामारी से समाज को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। इस रोग का कोई उपचार नहीं है। सावधानी ही इसका बचाव है। बाहर से आए प्रवासी मजदूरों की बनी सूची की भी उन्होंने समीक्षा की।
कहा कि आप लोगों को ध्यान रखना है कि जो लोग होम क्वॉरेंटाइन है, वे लोग होम क्वाॅरेंटाइन का उल्लंघन न करें। उनके घर का चिन्हित व्यक्ति ही किसी आवश्यक कार्यवश घर से बाहर निकले। लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन हो। इस मौके पर सभासद अमरेंद्र सिंह, नगर पंचायत के कर्मचारी शक्तिसिंह, विनोद सिंह, सफाई कर्मचारी गण सहित इत्यादि लोग मौजूद थे।
वीरेन्द्र सिंह
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
20 Nov 2025 11:52:15
Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार की रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां फैक्टरी के कमरे...





Comments