बलिया : कोरोना से बचने के लिए जरूरी है Lockdown का पालन

बलिया : कोरोना से बचने के लिए जरूरी है Lockdown का पालन


मनियर, बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के बड़सरी जागीर गांव में एसएचओ नागेश उपाध्याय की अध्यक्षता में कोरोना जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन प्रधान प्रतिनिधि शिवजी सिंह द्वारा आयोजित किया गया। थानाध्यक्ष नागेश उपाध्याय ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना तेजी के साथ पूरे विश्व में पांव पसार रहा है। पूरी दुनिया इस वायरस से संक्रमित होती जा रही है। सबसे बुरी स्थिति साधन संपन्न देश अमेरिका, इटली की है। 

इस कोरोना महामारी से बचाव तभी संभव है, जब हम सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुसरण करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। घर से बाहर निकले तो मास्क लगाएं। हमें सिर्फ इस पीढ़ी को ही नहीं, अगली पीढ़ी को भी बचाना है। इसमें युवा वर्ग की अहम भूमिका है। बिना युवा वर्ग के सहयोग से इस वायरस से निजात नहीं मिल सकता। 

उन्होंने कहा कि आप लोग अपने-अपने घरों के उन बच्चों को, जो क्रिकेट खेलने के लिए निकल रहे हैं रोकें। बेवजह उन्हें घर से बाहर न निकलने दें। सरकार का गाइडलाइन है कि  उम्र दराज और बच्चे घर में रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का हमें पालन करना होगा। बाहर से घर आने के बाद अपने कपड़े को डिटर्जेंट में धोयें। जरूरी सावधानियां अपना करके ही हम इस रोग से बचाव कर सकते हैं। जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनका नाम हमारे यहां रजिस्टर में दर्ज कराएं। 

विकासखंड कार्यालय के साथ साथ स्वास्थ केंद्र मनियर  को उनकी सूचना देवें।  जो लोग  कोरेंटाइन का उल्लंघन कर रहे हैं उसकी सूचना हमें दिया जाय, ताकि हम उनके विरुद्ध कार्यवाही कर सकें। इस मौके पर प्रमुख रुप से प्रधान प्रतिनिधि शिवजी सिंह, अनिल सिंह, मुकेश सिंह, टिंकू सिंह, नवल किशोर सिंह, सुशील सिंह, श्याम प्रताप, बसंत सिंह, दिलीप सिंह, उमेश यादव  आदि लोग उपस्थित रहे।


वीरेन्द्र सिंह

Post Comments

Comments

Latest News

एनएससीटी ने 50-50 रुपए से की छह लाख की मदद, सह संस्थापक ने बताया संस्था का लक्ष्य एनएससीटी ने 50-50 रुपए से की छह लाख की मदद, सह संस्थापक ने बताया संस्था का लक्ष्य
प्रदेश में पहली बार टीम ने किसी दिवंगत सदस्य के परिवार के लिए उठाया कदम बलिया : 'हम सबका, हम...
बलिया में युवक को गोलियों से भूनने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो घायल
Murder In Ballia : बलिया में बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना, मचा हड़कम्प
26 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
बलिया में आज लगेगा कलाकारों का महाकुंभ : संकल्प रंगोत्सव की तैयारी पूरी, रोज लीजिए चार घंटे आनंद
सैन्य अफसर बनकर अतुल सिंह ने बढ़ाया बलिया का मान, चहुओर खुशी की लहर
प्रेमिका ट्रेन से कटी, 50 मीटर दूर फंदे से लटका मिला बॉयफ्रेंड