बलिया : कोरोना से बचने के लिए जरूरी है Lockdown का पालन

बलिया : कोरोना से बचने के लिए जरूरी है Lockdown का पालन


मनियर, बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के बड़सरी जागीर गांव में एसएचओ नागेश उपाध्याय की अध्यक्षता में कोरोना जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन प्रधान प्रतिनिधि शिवजी सिंह द्वारा आयोजित किया गया। थानाध्यक्ष नागेश उपाध्याय ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना तेजी के साथ पूरे विश्व में पांव पसार रहा है। पूरी दुनिया इस वायरस से संक्रमित होती जा रही है। सबसे बुरी स्थिति साधन संपन्न देश अमेरिका, इटली की है। 

इस कोरोना महामारी से बचाव तभी संभव है, जब हम सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुसरण करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। घर से बाहर निकले तो मास्क लगाएं। हमें सिर्फ इस पीढ़ी को ही नहीं, अगली पीढ़ी को भी बचाना है। इसमें युवा वर्ग की अहम भूमिका है। बिना युवा वर्ग के सहयोग से इस वायरस से निजात नहीं मिल सकता। 

उन्होंने कहा कि आप लोग अपने-अपने घरों के उन बच्चों को, जो क्रिकेट खेलने के लिए निकल रहे हैं रोकें। बेवजह उन्हें घर से बाहर न निकलने दें। सरकार का गाइडलाइन है कि  उम्र दराज और बच्चे घर में रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का हमें पालन करना होगा। बाहर से घर आने के बाद अपने कपड़े को डिटर्जेंट में धोयें। जरूरी सावधानियां अपना करके ही हम इस रोग से बचाव कर सकते हैं। जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनका नाम हमारे यहां रजिस्टर में दर्ज कराएं। 

विकासखंड कार्यालय के साथ साथ स्वास्थ केंद्र मनियर  को उनकी सूचना देवें।  जो लोग  कोरेंटाइन का उल्लंघन कर रहे हैं उसकी सूचना हमें दिया जाय, ताकि हम उनके विरुद्ध कार्यवाही कर सकें। इस मौके पर प्रमुख रुप से प्रधान प्रतिनिधि शिवजी सिंह, अनिल सिंह, मुकेश सिंह, टिंकू सिंह, नवल किशोर सिंह, सुशील सिंह, श्याम प्रताप, बसंत सिंह, दिलीप सिंह, उमेश यादव  आदि लोग उपस्थित रहे।


वीरेन्द्र सिंह

Post Comments

Comments

Latest News

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड गोरखपुर द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए 22 अप्रैल को चलेगी परीक्षा विशेष ट्रेन, देखें समय सारिणी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड गोरखपुर द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए 22 अप्रैल को चलेगी परीक्षा विशेष ट्रेन, देखें समय सारिणी
वाराणसी : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड गोरखपुर द्वारा NTPC (Non-Technical Popular Categories) कैटेगरी के Computer-Based Test (CBT Stage2) परीक्षा का आयोजन...
बलिया में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ : मंत्रोच्चार से मिल रही सकारात्मक ऊर्जा, भागवत कथा में गोता रहे श्रद्धालु
बलिया : धार्मिक स्थलों तथा विद्यालयों के बीच से मांस मछली की दुकानों को हटाने की मांग
बलिया : बेटी के यहां से लौट रहे थे वो... हो गई शिनाख्त
दो युवकों की मौत से रो पड़ा बलिया का यह गांव, राजकीय सम्मान के साथ ITBP जवान का अंतिम संस्कार
बलिया में कई खंड शिक्षा अधिकारियों का बदला कार्य क्षेत्र, जानिएं किस BEO का बीएसए ने बढ़ाया कद
लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर हादसा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौत, शिक्षा जगत स्तब्ध