मिशन शिक्षण संवाद की अनूठी पहल : शिक्षकों के लिए बलिया में ICT का ऑनलाइन वेबिनार
On



बलिया। मिशन शिक्षण संवाद द्वारा 15 जून से 21 जून 2020 तक बलिया में संचालित ICT के ऑनलाइन वेबिनार का उद्घाटन मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार जी करेंगे। इस वेबिनार के माध्यम से शिक्षक PPT, पोस्टर, आई कार्ड, बैनर के साथ ही एक्सल सीट का प्रयोग करने, शैक्षणिक वीडियो और मनोरंजक टीएलएम (TLM) बनाने इत्यादि जानकारी दी जाएगी।
एक्सपर्ट के रूप में सुनीता यादव श्रावस्ती, प्रिया शर्मा अलीगढ़ और पूजा सचान फरुखाबाद से प्रशिक्षण देगी। इसके अलावा प्रदेश की मिशन शिक्षण संवाद के टेक्निकल टीम मेम्बर शिवम सिंह जौनपुर, वीरेन्द्र परनामी व आशीष शुक्ल हरदोई और ज्योति सेठ भदोही से मार्गदर्शन प्रदान करेगी। इस वेबिनार के आयोजन से जनपद बलिया के शिक्षा क्षेत्र में नई क्रांति का आगाज होगा। मिशन शिक्षण संवाद बलिया द्वारा आयोजित होने वाली इस कार्यशाला को लेकर सभी शिक्षको में उत्साह का माहौल है।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
12 Jan 2026 15:26:21
UP News : यूपी में मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसके लिए आदेश...



Comments