बलिया : थाने में हुई बैठक, मौलवी और धर्मगुरु भी रहे मौजूद

बलिया : थाने में हुई बैठक, मौलवी और धर्मगुरु भी रहे मौजूद


मनियर, बलिया। मनियर थाने पर संभ्रांत व्यक्तियों, स्थानीय मौलवियों व धर्मगुरुओं की बैठक तहसीलदार बांसडीह गुलाब  चंद्रा की अध्यक्षता में हुई। इसमें थानाध्यक्ष मनियर नागेश उपाध्याय ने बताया कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं, इसकी सूचना पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य केंद्र मनियर को दें।  

कोरोना वायरस कोविड 19 पर चर्चा करते हुए कहा कि यह एक जानलेवा वायरस है, जिससे पूरे विश्व के लोग भयभीत हैं। काफी संख्या में साधन संपन्न राष्ट्रों के लोग संक्रमित हो रहे हैं। इसका कोई इलाज नहीं है। इसका इलाज सोशल डिस्टेंसिग एवं सावधानी बरतना ही है। अगर कहीं बाहर से आते हैं तो साबुन से हाथ को अच्छी तरह धोएं।   

शासन प्रशासन को बाहर से आए व्यक्तियों को अगर कोई व्यक्ति सुचना नहीं दे पाता है। उस चीज को छुपाना चाहता है तो बहुत ही घातक हो सकता है। छोटी छोटी चीजों को छिपाना विस्फोटक रूप ले सकता है। उन्होंने लाक डाउन का पालन न करने वाले लोगों को चेताया भी। कहा कि अगर लाक डाउन पालन नहीं किया जाता है तो पहले से कुछ अधिनियम तो है ही नया अधिनियम भी लागू हुआ है, जिसमें ज्यादा समय की सजाए हैं। 


इस मौके पर नसीम भाई एवं धर्मगुरु मौलाना महमूद भाई ने अपना विचार रखते हुए कहा कि शासन प्रशासन जो भी कार्य कर रहा है, वह हम लोग सहित पूरी जनता की भलाई के लिए है। हम लोगों को अपने प्रधानमंत्री के सुझाव का पालन करना चाहिए। इस मौके पर तहसीलदार बांसडीह गुलाब चंद्रा, सीओ बांसडीह दीपचंद, उपनिरीक्षक गुरु प्रसाद सिंह, कलाम सिद्दीकी, इश्तियाक अहमद, अशफाक सिद्दीकी, इस्तियाक, मोहम्मद मुस्ताक, शेख अंसारी, इकबाल अंसारी, रफी अहमद, देवेंद्र तिवारी, सतीश सिंह, चंद्रमा उपाध्याय, मुबारक, प्रधान अमरनाथ, रामदयाल इत्यादि मौजूद रहे।


वीरेन्द्र सिंह

Post Comments

Comments

Latest News

विजय संकल्प नामांकन सभा : बलिया में भाजपा के निशाने पर रहा इंडी गठबंधन विजय संकल्प नामांकन सभा : बलिया में भाजपा के निशाने पर रहा इंडी गठबंधन
बलिया : सुखपुरा इंटर कॉलेज सुखपुरा के मैदान में बुधवार को आयोजित विजय संकल्प नामांकन सभा का आयोजन किया गया।...
बलिया : पांच माह पहले ही एक दूजे के हुए थे लक्की और रमा, बात-बात पर नवविवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम
बलिया : घर से 11 बजे निकली थी वो... कॉल से बढ़ा सस्पेंस ; मुकदमा दर्ज
बलिया से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर का जनसंवाद कार्यक्रम तेज, जहुराबाद में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन
बलिया : इस शुभ मुहूर्त में नामांकन करेंगे गठबंधन प्रत्याशी सनातन पांडेय और रमाशंकर राजभर
इस रूट गुजरेगी 9 मई से चलने वाली छपरा-पनवेल-छपरा विशेष ट्रेन, गोंदिया-छपरा-गोंदिया और गोरखपुर-दादर का भी समझे रूट
भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र कुशवाहा ने किया नामांकन, दूसरे दिन बलिया संसदीय क्षेत्र से 10 और सलेमपुर के लिए तीन ने लिया पर्चा