बलिया : क्वारंटाइन सेंटर पर दिखी धनराज की उदारता

बलिया : क्वारंटाइन सेंटर पर दिखी धनराज की उदारता


मनियर, बलिया। शार्दुल इंडेन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर धनराज सिंह ने उदारता का परिचय देते हुए देवरार में कोयला वीर बाबा के स्थान पर क्वॉरेंटाइन एक दर्जन मजदूरों को मास्क व फल उपलब्ध कराया।

बतातें चलें कि विभिन्न प्रांतों से गैर प्रवासी मजदूर  कोयला बीर बाबा के स्थान पर 28 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन है। एजेंसी मालिक ने उन्हें मास्क एवं फल वितरण उपलब्ध कराते हुए क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन करने का सुझाव दिया। कहा कि इस कोरोना वैश्विक महामारी में सावधानी ही बचाव का उपाय है। इसके लिए कोई दवा अभी तक तैयार नहीं है। इस दौरान सुनील वर्मा, गणेश कुमार, जयराम, राजकिशोर इत्यादि लोग मौजूद रहे।


वीरेन्द्र सिंह

Post Comments

Comments