बलिया में सर्दी-खांसी और बुखार की दवा ही नहीं बिक रही या...? जानें क्या कहा BCDA
On



बलिया। दवा दुकानों से सर्दी, खांसी एवं बुखार की दवा ही नहीं बिक रही या दवा दुकानदार उसका ब्यौरा ही अपलोड नहीं कर रहे, यह बड़ा सवाल है। इस मामले में ड्रग विभाग की भूमिका भी शायद ठीक नहीं है। इस बीच, बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने एक बार फिर दवा के फुटकर दुकानदरों को अलर्ट किया है।
बता दें कि प्रदेश सरकार ने 27 अप्रैल 2020 को ही आदेश जारी किया था कि दवा दुकानों से सर्दी, खांसी एवं बुखार की दवा जिसे दी जाय, उसका नाम, पता व मोबाइल नम्बर पोर्टल पर अपलोड करने में कोताही न करें। शासन द्वारा इसकी मॉनिटरिंग किया जा रहा है, लेकिन बलिया के दवा व्यापारी 2 प्रतिशत ही डाटा पोर्टल पर अपलोड किए हैं।
इस सम्बंध में पूछे जाने पर बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा कि इस मामले में फुटकर दवा दुकानदारों को सर्कूलर पालन का सुझाव दिया गया था। एक बार पुनः BCDA अपील करता है कि दवा दुकानदार सर्कूलर का पालन करें, ताकि कोरोना को रोकने में हमारी सहभागीता सुनिश्चित हों।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
18 Sep 2025 15:16:12
बलिया : उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारणी के निर्देश पर जनपदीय इकाई ने टेट को लेकर...
Comments