बलिया : Accident में युवक की मौत, करेंट से झुलसा...
On




बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रौली गांव में ट्रैक्टर से दबकर एक युवक की मौत हो गई, जबकि पूर में विद्युत विभाग का एक संविदाकर्मी कार्य के दौरान करेंट की चपेट में आकर झुलस गया। दोनों घटना रविवार की है।
खेजुरी थाना क्षेत्र के भूड़ाडीह निवासी निरहू (22) पुत्र शिव शंकर क्षेत्र के सरयां निवासी राधा मोहन सिंह का ट्रैक्टर चलाता था। रविवार को भूसा लादकर मिश्रौली गया था। भूसा उतारते समय ट्रैक्टर में फंस गया। मौके पर मौजूद लोग उसे निकालकर जिला अस्पताल ले गये, जहां उसकी मौत हो गई। उधर, पूर में रविवार को विद्युत विभाग का संविदाकर्मी बृजेश तिवारी उर्फ मान तिवारी शटडॉउन लेकर पोल पर चढ़कर हाईटेंशन लाइन को ठीक कर रहा था। उसी दौरान किसी ने रतसर विद्युत उपकेंद्र से विद्युत सप्लाई चालू कर दी। करेंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस कर नीचे गिर गया।
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
17 Feb 2025 13:17:17
CG News : प्रयागराज में हुए भीषण सड़क हादसे ने छत्तीसगढ़ के कोरबा में कोहराम मचा दिया है। महाकुंभ स्नान...
Comments