बलिया : फंदे पर लटकी मिली थी नवविवाहिता, पिता ने खोला मौत का राज ; चार गिरफ्तार
On



मनियर, बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी गांव में बुधवार को फांसी पर झूलती मिली नवविवाहिता के मामले में पुलिस ने न सिर्फ मुकदमा दर्ज किया है, बल्कि मृतका के पति देवर, सास व ननद को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भी कर दिया है। विवाहिता के पिता रामजी चौहान (निवासी भीखी के डेरा, नगरी, थाना सुखपुरा, बलिया) ने पुलिस को तहरीर देकर बेटी की हत्या का आरोप ससुरालियों पर लगाया था। आरोप है कि इन लोगों ने मेरी बेटी को फांसी के फंदे पर लटका कर मार डाला। घटना को अंजाम देने से पूर्व इन लोगों ने पार्टी किया था। पुलिस ने धारा 498ए, 304b दहेज प्रतिषेध अधिनियम तीन एवं चार के तहत पांच आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अगुआ एवं मृतका के ममेरा ससुर गुलाब चौहान अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
तहरीर
मैं अपनी बेटी रेखा की शादी मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी निवासी जवाहर चौहान के पुत्र पिंटू चौहान के साथ 6 मई 2019 को किया था। शादी के बाद से ही मेरी बेटी के ससुराली जन दहेज में मोटरसाइकिल की मांग किया करते थे। इसके संबंध में कई बार पंचायत भी हुई थी। दहेज में मोटरसाइकिल न देने के कारण मेरी बेटी को ससुराल के लोग मारते पीटते थे। घटना से एक दिन पूर्व घर पर पार्टी किए थे। फिर मेरी बेटी को फांसी के फंदे पर चढ़ा कर मार डाला। पुलिस ने राम जी चौहान की तहरीर पर मृतका के पति पिंटू चौहान, देवर सूरज चौहान, सास भगमनिया देवी, ननद सीमा चौहान व अगुआ/ ममेरा ससुर गुलाब चौहान पुत्र स्व. पूर्नवासी चौहान (निवासी भीखा के डेरा, नगरी थाना सुखपुरा जनपद बलिया) को नामजद किया है।
वीरेन्द्र सिंह
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
13 Sep 2025 07:00:29
मेषआपके लिए आज का दिन आत्मविश्वास से भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी और अधूरे कार्य पूरे होंगे।...
Comments