बलिया : SP ने 13 उपनिरीक्षकों को किया इधर-उधर, सूरज सिंह बने चौकी चांददियर के इंचार्ज
On



बलिया। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने 13 उपनिरीक्षक/चौकी प्रभारी के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया है। तेज तर्रार उपनिरीक्षक अजय यादव को जिला चिकित्सालय पुलिस चौकी से तिखमपुर स्थित मंडी चौकी इंचार्ज बनाया गया है। वहीं सिविल लाइन्स पुलिस चौकी प्रभारी सूरज सिंह को बैरिया थाना के चांद दियर का प्रभार दिया गया है। इसी प्रकार उपनिरीक्षक सागर कुमार रंगू को बसुधरपार चौकी से रेवती थाना के गोपालनगर चौकी, एसआई रामसजन नागर को पुलिस लाइन से सिविल लाइन कोतवाली, अजय कुमार यादव को थाना कोतवाली से चौकी जिला चिकित्सालय, योगेंद्र प्रसाद सिंह को चौकी मंडी से चौकी चन्द्रशेखरनगर, सुनील कुमार सिंह को चौकी लालगंज से चौकी सतनीसराय, विनोद कुमार सिंह को पुलिस लाइन से चौकी लालगंज, एसआई श्रीराम नक्षत्र गौतम को चौकी इब्राहिम पट्टी से थाना भीमपुरा, जय शंकर राठौर को चौकी संवरा से चौकी इब्राह्निम पट्टी, एसआई योगेंद्र प्रताप सिंह को बांसडीह कोतवाली से चौकी संवरा, एसआई राजेन्द्र प्रसाद पांडेय को पुलिस लाइन से बांसडीहरोड थाना व एसआई नजर अब्बास को पुलिस लाइन से थाना खेजुरी भेजा गया है।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
17 Sep 2025 22:47:27
Ballia News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारम्भ हो रहें सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप...
Comments