जब विधायक ने 'अभिताभ' को बोलने से रोका
On



रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना अंतर्गत भाखर (खरिका) गांव में स्व: वैद्य जी के द्वार पर गुरूवार की देर सायं आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक भाजपा कार्यकर्ता के भाषण से आक्रोशित बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने माईक छिनकर मंच पर बैठा दिया ।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता अभिताभ उपध्याय ने अपने संबोधन में में निवर्तमान सांसद भरत सिंह के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है । पार्टी को ऐसा नही करना चाहिए था। इतना सुन आक्रोशित बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने उनसे माईक छिन लिया तथा मंच पर बैठा दिया । विधायक जी ने कहा कि पार्टी जिसे टिकट दिया है, उसका सम्मान व स्वागत होना चाहिए । इसके विपरीत कोई भी कार्यकर्ता कुछ भी बोलेगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस घटना की क्षेत्र में काफी चर्चा रही ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता अभिताभ उपध्याय ने अपने संबोधन में में निवर्तमान सांसद भरत सिंह के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है । पार्टी को ऐसा नही करना चाहिए था। इतना सुन आक्रोशित बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने उनसे माईक छिन लिया तथा मंच पर बैठा दिया । विधायक जी ने कहा कि पार्टी जिसे टिकट दिया है, उसका सम्मान व स्वागत होना चाहिए । इसके विपरीत कोई भी कार्यकर्ता कुछ भी बोलेगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस घटना की क्षेत्र में काफी चर्चा रही ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
07 Jan 2026 12:41:35
बलिया : भीषण ठंड में रूम हीटर और तपती गर्मी में वातानुकूलित (AC) कमरे में रहना काफी सुकून देता है,...




Comments