"सनातन" के समर्थन में उतरे गठबंधन के लोग, बाइक जुलूस निकाल दिखाया दम

"सनातन" के समर्थन में उतरे गठबंधन के लोग, बाइक जुलूस निकाल दिखाया दम



बलिया। सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पांडेय के समर्थन में रविवार को विशाल बाइक जुलूस निकाल कर सपा व बसपा कार्यकर्ताओं ने दम दिखाया। जुलूस टीडी कालेज के मैदान से शुरू होकर  नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए क़दम चौराहा दुबहर हल्दी, रोहुआ, बासडीह रोड शंकरपुर से छोडहर होते हुए हनुमानगंज में समाप्त हुआ। जुलूस के दौरान सनातन पांडेय खुली जीप पर सवार थे। रास्ते भर में उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। कड़ी धूप के बावजूद दोपहर करीब तीन बजे हजारों सपा-बसपा कार्यकर्ता अपनी बाइकों के साथ टीडी कालेज के मैदान में इकट्ठा हुए। यहां से गठबंधन उम्मीदवार सनातन पांडेय के पक्ष में जोरदार नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में रवाना हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।


ओवरब्रिज से होते हुए बाइक जुलूस शहर में दाखिल हुआ। जगदीशपुर तिराहे से विशुनीपुर होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचा। इस दौरान हर जगह लोग फूल माला लेकर स्वागत में खड़े रहे।कुछ उत्साही कार्यकर्ता बीच-बीच में शंख भी बजा रहे थे। वहां से मालगोदाम रोड होते हुए शहर के विभिन्न इलाकों में सनातन पांडेय व उनके साथ चल रहे कार्यकर्ता व नेता घूमे। सनातन पांडेय ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जुमलों की सरकार दुबारा न बन पाए, इसके लिए हर वोट गठबंधन को जाना चाहिए। कहा कि यह चुनाव सामाजिक ताना- बाना बचाने का चुनाव है। बरगलाने वाले लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। महागठबंधन से ही महापरिवर्तन होगा। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष संग्राम यादव, पूर्व मंत्री नारद राय, संजय उपाध्याय, लक्ष्मण गुप्ता, व्यास गोड़, मृत्युंजय तिवारी बबलू, अनिल राय,केशरी नाथ त्रिपाठी, जितेंद्र यादव, हरेन्द्र गोड़, लाल वचन चौधरी,राज मंगल यादव ,राकेश यादव, बरमेश्वर प्रधान, शिवानंद गुप्ता, प्रेमप्रकाश चौरसिया, अजय यादव, रवीन्द्र यादव, अरविंद गिरी, श्रीभगवान यादव,सतेन्द्र पाण्डेय,प्रेम मिश्रा, सुनील तिवारी, अतुल पाण्डेय, अमित कुमार दूबे, आदर्श मिश्र,राजेश पाण्डेय, विनय गोड़,महावीर चौधरी, जमाल आलम, मनन दूबे, अमित यादव, मिंटू खान, इम्तियाज़,आशुतोष ओझा, राहुल राय,आदि शामिल रहे।

By-Ajit Ojha

Post Comments

Comments

Latest News

Good news for liquor Enthusiasts : बलिया में क्रिसमस और New Year पर देर रात तक खुलेंगी आबकारी दुकानें Good news for liquor Enthusiasts : बलिया में क्रिसमस और New Year पर देर रात तक खुलेंगी आबकारी दुकानें
बलिया : जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद की समस्त आबकारी की फुटकर दुकानों के संचालन को लेकर आदेश जारी किया है।...
24 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर बलिया में उबाल, फूंका गया मोहम्मद यूनुस का पुतला
विधायक खेल स्पर्धा : बांसडीह में खिलाड़ियों में दिखा गजब का उत्साह
बलिया में स्कूली बच्चों और जरूरतमंदों के बीच मनी सेनानी भगवान देव सिंह की पुण्यतिथि
रेप केस में पूर्व विधायक को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत
पति की हत्या कर ग्राइंडर से किए कई टुकड़े, हाथ-पैर और धड़ को ऐसे लगाया ठिकाने