बलिया : जय प्रकाश पांडेय की भी मौत
On



बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के टंडवा गांव में प्रधान द्वारा नाली पाटने को लेकर हुए विवाद में घायल जय प्रकाश पांडेय की मौत इलाज के दौरान हो गई। इस दूसरी मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है।
बता दे कि 30 अप्रैल को ग्राम प्रधान द्वारा सार्वजनिक नाली पाटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। इसमें एक पक्ष के सुरेन्द्र पांडेय व जयप्रकाश पांडेय पुत्रगण इन्द्रदेव पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गये थे। घायल सुरेन्द्र पांडेय की मौत घटना के दिन ही जिला चिकित्सालय में हो गई थी। वहीं, जय प्रकाश पांडेय का इलाज वाराणसी में चल रहा था। शनिवार को अचानक तबियत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। परिजन देर शाम उनका शव लेकर घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। उक्त मामले में नामजद सात लोगों में से चार को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन आरोपितों को घटना के डेढ़ माह बाद भी पुलिस नहीं पकड़ सकी हैं।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
04 Nov 2025 23:06:42
बलिया : कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर होने वाली भव्य गंगा महाआरती की तैयारियां महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम, रामगढ़...



Comments