बलिया : भाजपा विधायक ने इस विन्दु पर सभी को किया अलर्ट
On




बैरिया, बलिया। विधायक सुरेंद्र सिंह ने सरकार से नि:शुल्क मिलने वाले खाद्यान्न को पूरी मात्रा में वितरण करने का आग्रह कोटेदारों से किया है। साथ ही चेताया है कि अगर किसी तरह की अनियमितता वितरण में मिली तो संबधित कोटेदार को जेल भेजवाने का काम किया जायेगा।
विधायक ने बताया कि सिताब दियारा चाचा के टोला में प्रति यूनिट एक किलो राशन कम दिया जा रहा था। वहीं गंगौली में 100 रुपये वसूला जा रहा है। इसकी सूचना मुझे ग्रामीणों ने दी। मैंने तत्काल दोनों स्थानों पर डीएसओ को भेज दिया। पीड़ितों की शिकायत सुनने के बाद संबदित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विधायक ने सभी राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं, नेताओं से आग्रह किया है कि कोरोना महामारी में प्रति यूनिट पांच किलो चावल नि:शुल्क उभोक्ताओ तक पहुंचे, इसके लिए वितरण में सहयोग करें। कहीं कोई भी अव्यवस्था हो तो उसे तत्काल मुझे मोबाइल से सूचित करें। मैं स्वयं मौके पर पहुंच सकता हूं या संबधित अधिकारियों को भेजूंगा। हमारे क्षेत्र में कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई तो उसके जिम्मेदार कोटेदारों के अलावा आपूर्ति निरीक्षक भी होंगे। यह त्रासदी है, इसमें सबकी मदद करना हम लोगों का धर्म है, इससे विमुख होना कदापि उचित नहीं है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
19 Nov 2025 08:33:01
बलिया : रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवती कस्बे में पट्टीदारी विवाद में एक युवक की जान चली गई। सूचना पर...



Comments