बलिया : जरूरतमंदों के बीच राहत लेकर पहुंचे पूर्व विधायक ने कहीं ये बात
On
बैरिया, बलिया। नगर पंचायत बैरिया स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के प्रांगण में पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने जरूरतमन्दों में राहत पैकेट का वितरण किया। कहा कि पिछले एक सप्ताह से भइसहां गांव सहित कई गांव में अग्नि पीड़ितों सहित अब तक एक हजार से अधिक जरूरतमन्दों में राहत पैकेट का वितरण किया गया है। प्रति राहत पैकेट में चार सदस्यों के तीन से चार दिन का प्रर्याप्त भोजन समाग्री है। कहा इसके अलावा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रोज ही 400 से 500 लोगों को पका पकाया खाना पहुंचाने का काम कर रहे है।
पूर्व विधायक ने कहा कोरोना को हराने के लिए लॉक डाउन जरूरी है, लेकिन गरीब, मजदूर, छोटे-छोटे दुकानदारों की मदद के लिए सरकार को आगे आने की जरूरत है। चाईछपरा मौजा में सैकड़ो कृषि मजदूरों व काश्तकारों का फसल आग में जल कर नष्ट होने के मामले में जिलाधिकारी, एसडीएम व तहसीलदार से मांग किया कि काश्तकारों को मुवावजा मिले। साथ ही उन कृषि मजदूरों को भी मुवावजा मिलना चाहिए, जिन्होंने लगान व बताई पर भूमि लेकर खेती किया है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
जेल से रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन का आया पहला बयान, बोले- ‘जो हुआ उसका...’
14 Dec 2024 10:34:40
Allu Arjun First Statement After Bail : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जेल से रिहा हो गए हैं। जमानत के बाद...
Comments