चन्द्रशेखर के राजनीतिक सलाहकार ने किया मस्त का समर्थन

चन्द्रशेखर के राजनीतिक सलाहकार ने किया मस्त का समर्थन


बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर के राजनीतिक सलाहकार रहे डा. एचएन शर्मा ने कहा कि बलिया को राष्ट्रीय स्तर का नेता चाहिये , जो देश व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने विचार दे सकें। इस सांचे में वीरेन्द्र सिंह मस्त पूरी तरह फिट बैठते है।

उन्होंने कहा कि चन्द्रशेखर जी बलिया कि आवाज संग देश हित में अपना विचार सदन व उसके बाहर रखा करते थे। वर्ततान में मस्त के अलावा दूसरा कोई नेता नहीं दिखता,जो इन मानकों को पूरा करने की क्षतमा रखता हो। चन्द्रशेखर के बाद मस्त ही ऐसे नेता है जो बलिया की बात सदन व उसके बाहर रखने की क्षमता रखते है। इस लिए वर्तमान लोकसभा चुनाव में बलिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए वे उपयुक्त उम्मीदवार है।कहा कि मस्त की इन्ही खूबियों के कारण ही पूर्व सपा प्रमुख मलायम सिंह यादव ने यह कहा था कि वर्तमान परिस्थितियों में समाजवादी विचार धारा के राष्ट्रीय नेता है। इतना ही नहीं समय-समय पर उन्होंने सदन में मस्त के विचारों का समर्थन भी किया। डा.शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।इसलिए विपक्ष चुनाव में जात-पात का सहारा ले रहा है। जबकि चन्द्रशेखर जी हमेशा मुद्दों की राजनीति करते थे।तभी तो सन् 1975 में उन्होंने कांग्रेस से नाता तोड़कर जयप्रकाश आंदोलन में जेपी का साथ दिया था।


By-Ajit Ojha

Post Comments

Comments

Latest News

National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। अंडर 17...
Ballia News : एमटीसीएस में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, 557 बच्चों ने लिया भाग
Transfer List of Ballia Police : बलिया SP ने 21 पुलिसकर्मियों को दी नई तैनाती
Ballia में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
Ballia News : 'नकली ' सर्टिफिकेट का खुला राज, स्टाफ नर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
Ballia News : पूर्व जिला मंत्री को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
सुलझी डबल मर्डर मिस्ट्री : गर्लफ्रेंड के पिता का कर्ज चुकाने के लिए प्रेमी बना हैवान