चन्द्रशेखर के राजनीतिक सलाहकार ने किया मस्त का समर्थन
On



बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर के राजनीतिक सलाहकार रहे डा. एचएन शर्मा ने कहा कि बलिया को राष्ट्रीय स्तर का नेता चाहिये , जो देश व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने विचार दे सकें। इस सांचे में वीरेन्द्र सिंह मस्त पूरी तरह फिट बैठते है।
उन्होंने कहा कि चन्द्रशेखर जी बलिया कि आवाज संग देश हित में अपना विचार सदन व उसके बाहर रखा करते थे। वर्ततान में मस्त के अलावा दूसरा कोई नेता नहीं दिखता,जो इन मानकों को पूरा करने की क्षतमा रखता हो। चन्द्रशेखर के बाद मस्त ही ऐसे नेता है जो बलिया की बात सदन व उसके बाहर रखने की क्षमता रखते है। इस लिए वर्तमान लोकसभा चुनाव में बलिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए वे उपयुक्त उम्मीदवार है।कहा कि मस्त की इन्ही खूबियों के कारण ही पूर्व सपा प्रमुख मलायम सिंह यादव ने यह कहा था कि वर्तमान परिस्थितियों में समाजवादी विचार धारा के राष्ट्रीय नेता है। इतना ही नहीं समय-समय पर उन्होंने सदन में मस्त के विचारों का समर्थन भी किया। डा.शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।इसलिए विपक्ष चुनाव में जात-पात का सहारा ले रहा है। जबकि चन्द्रशेखर जी हमेशा मुद्दों की राजनीति करते थे।तभी तो सन् 1975 में उन्होंने कांग्रेस से नाता तोड़कर जयप्रकाश आंदोलन में जेपी का साथ दिया था।
By-Ajit Ojha
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
08 Nov 2025 23:56:18
Ballia News : देव सेवा समिति मिल रोड परदहां मऊ द्वारा संचालित देवाश्रम के बलिया जनपद के गढ़मलपुर ग्राम इकाई...



Comments