बलिया : शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों के लिए दीक्षा एप से जुड़ी राहतभरी खबर
On



बलिया। उन प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों के लिए राहतभरी खबर है, जो अब तक दीक्षा ऐप पर पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन एवं उपचारात्मक प्रशिक्षण (उत्तर प्रदेश) कोर्स पूर्ण नहीं किये है। लेकिन अब देर न करें, तत्काल उक्त प्रक्रिया पूरी करना अति आवश्यक है।
एसआरजी टीम बलिया ने बताया कि अपर राज्य परियोजना निदेशक (समग्र शिक्षा) लखनऊ ने दीक्षा ऐप पर पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन एवं उपचारात्मक प्रशिक्षण (उत्तर प्रदेश) कोर्स को पूर्ण करने की अवधि 04 जुलाई 2020 तक विस्तारित की है। टीम ने प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्याप, शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक से उक्त लिंक द्वारा स्वयं दीक्षा ऐप पोर्टल को रजिस्टर कर उपचारात्मक प्रशिक्षण में सम्मिलित होने के साथ ही अन्य शिक्षकों को भी उक्त कार्य के लिए प्रेरित करने को कहा है। इसमें किसी प्रकार की असुविधा होने पर राज्य परियोजना के दीक्षा एप काल सेंटर, एसआरजी व एआरपी से सम्पर्क किया जा सकता है।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
08 Nov 2025 23:56:18
Ballia News : देव सेवा समिति मिल रोड परदहां मऊ द्वारा संचालित देवाश्रम के बलिया जनपद के गढ़मलपुर ग्राम इकाई...



Comments