बलिया में 13 शिक्षकों को नोटिस, ये हैं पूरा मामला




बलिया : खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरा आरपी सिंह ने शिक्षा क्षेत्र के 13 प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों के संकुल शिक्षकों को संकुल बैठक का डीसीएफ (डॉटा कैप्चर फार्मेट) नहीं भरने पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इन विद्यालयों में कंपोजिट विद्यालय डिहवा, कंपोजिट विद्यालय इंदासो, प्रावि मोहम्मदपुर जपती माफी, प्रावि जमुआव खामपुर, प्रावि गौरा, कंपोजिट विद्यालय बभनौली, प्रावि बड़सरा जुड़नपुर, प्रावि तरगौली, उप्रावि उरैनी, प्रावि खैरा निस्फी, प्रावि खारी, सिसवार कला व प्राथमिक विद्यालय बहराइच शामिल हैं।
बता दें कि हर महीने के तीसरे मंगलवार को संकुल बैठक होती है। इसमें सम्बंधित क्षेत्र के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक आदि शामिल होते हैं। बैठक के तुरंत बाद ऑनलाइन डीसीएफ फार्म भरना होता है। इसमें बैठक से जुड़ी सभी जानकारी और फीडबैक लिखा जाता है, लेकिन शिक्षा क्षेत्र नगरा के 13 शिक्षक संकुलों ने फार्म नहीं भरा है। इस पर उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

Related Posts
Post Comments



Comments