बलिया में युवती के लिए काल बना मोबाइल चार्जर
On



बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सारंगपुर गांव में रविवार को मोबाइल चार्जर में करेंट आने से 22 वर्षीय युवती की मौत हो गयी। अचानक हुई घटना से घर-परिवार में कोहराम मच गया। गांव के राज नारायण यादव की 22 वर्षीय पुत्री नीतू चार्ज में लगे अपने मोबाइल को बिजली बोर्ड से हटा रही थी। लेकिन दुर्भाग्य से मोबाइल चार्जर में करेंट प्रवाहित था, जिससे नीतू पूरी तरह से झुलस गयी।
बेटी की आवाज सुन पहुंची मां ने देखा कि बेटी चार्जर से चिपकी हुई है तो वह उसे छुड़ाने लगी, तभी उसको भी तेज झटका लगा तो चिल्लाने लगी। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने करंट से चिपकी नीतू को किसी तरह डंडे से अलग किया। गंभीरावस्था में नीतू को पीएचसी बांसडीह पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Related Posts
Post Comments
Latest News
07 Nov 2025 16:51:24
बलिया : दोकटी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फर्जी आईपीएस (Fake IPS) बनकर धोखे से शादी...


Comments